पूर्व इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की 60 रन की धमाकेदार पारी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की बड़ी जीत में अहम रही और यह पारी आईपीएल 2025 में उनके लिए एक नया मोड़ ला सकती है। पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद यह पारी उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है।
वेंकटेश अय्यर को इस बार की नीलामी में कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा था। लेकिन शुरुआती दो मैचों में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 6 और 3 रन ही बना सके थे। फिर हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
Published: undefined
मॉर्गन ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, "हमने कई बार देखा है कि जब खिलाड़ियों पर बड़ी कीमत का दबाव होता है, तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। लेकिन वेंकटेश की यह पारी दिखाती है कि शायद अब उनका सीजन सही रास्ते पर आ जाए और कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिले।" इसके साथ ही मॉर्गन ने अजिंक्य रहाणे की शांत और सोच-समझकर की गई कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "रहाणे शानदार थे। मैदान पर फैसले लेते समय भावनाओं को एक तरफ रखना एक अच्छे कप्तान की पहचान होती है, और उन्होंने ऐसा ही किया। जब शुरुआती विकेट मिले, तो उन्होंने सही समय पर गेंदबाजी में बदलाव किए, जिससे मैच को अपने पक्ष में कर लिया।"
Published: undefined
शुरुआती झटकों के बाद अंग्कृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतकों की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। फिर गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और हैदराबाद की पूरी टीम को सिर्फ 120 रन पर आउट कर दिया। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। मॉर्गन ने केकेआर के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा, "केकेआर ने सनराइजर्स को पूरी तरह से दबोच लिया। जब आप कोई मैच बुरी तरह हारते हैं, खासकर बाहर के मैदान पर, तो वापसी करना आसान नहीं होता। लेकिन केकेआर ने हार मानने के बजाय आत्मविश्वास दिखाया। बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी ली और गेंदबाजों ने हर मौका भुनाया।"
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, "जब आप विरोधी टीम के अहम बल्लेबाजों को शुरू में आउट कर देते हैं, तो मैच पर पकड़ बन जाती है। रहाणे की कप्तानी इसमें अहम रही। उन्होंने आंद्रे रसेल को सही समय पर इस्तेमाल किया, मोइन अली और वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करवाई और जीत की रणनीति अपनाई। यह वही सोच है जिसकी जरूरत एक संघर्ष कर रही टीम को होती है।" अब कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined