आईपीएल 2025 के में एक नया नियम आया है। अब शाम के मैच में जो टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही होती है, वह 11वें ओवर के बाद कभी भी गीली गेंद बदल सकती है, जिससे ओस का असर कम किया जा सके। इस नियम को गेंदबाजों के लिए फायदेमंद बताया गया है, खासकर उन टीमों के लिए जो स्कोर बचाने की कोशिश करती हैं।
Published: undefined
रविवार को दिल्ली में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 205 रन बनाए। मैच के दौरान जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने अक्षर पटेल का विकेट लिया, एमआई ने गेंद बदलने का फैसला किया। मैदान पर ओस को हटाने के लिए सुपर सॉपर्स भी इस्तेमाल किए जा रहे थे ताकि गेंदबाजों को परेशानी न हो। गेंद बदलने के बाद कर्ण शर्मा और मिशेल सैंटनर ने गेंद को बेहतर तरीके से ग्रिप किया और पिच से उछाल, टर्न और अच्छी पकड़ भी मिलने लगी। इससे बल्लेबाज़ों के लिए ऊंचे शॉट लगाना मुश्किल हो गया। कर्ण ने पहले स्टब्स को लॉन्ग ऑफ पर कैच करवाया और फिर केएल राहुल को खुद की गेंद पर कैच आउट कर दिया।
Published: undefined
इन विकेटों के बाद दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल में आ गई थी। उन्हें 27 गेंदों में 46 रन चाहिए थे और सिर्फ़ 4 विकेट बचे थे। फिर ट्रेंट बोल्ट ने 17वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और पांच यॉर्कर फेंके। सबको लगा कि अब हार्दिक पांड्या 18वां और 20वां ओवर डालेंगे और बुमराह को 19वां दिया जाएगा। लेकिन एमआई ने सैंटनर को 18वां ओवर दे दिया। शुरुआत में दिल्ली के विपराज निगम ने दो बाउंड्री लगाकर रोमांच बढ़ा दिया, लेकिन यह सैंटनर की योजना का हिस्सा था। उन्होंने अगली गेंद बहुत धीमी और बाहर फेंकी, जिससे निगम चकमा खा गए और स्टंप हो गए। इसके बाद, बुमराह पर दो चौके जरूर लगे, लेकिन मुंबई ने 3 रन आउट किए, जिनमें एक शानदार थ्रो सैंटनर ने मिड विकेट से सीधे मारा।
Published: undefined
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच करन शर्मा ने कहा, "गेंद बदलना मैच का सबसे अहम मोड़ था। पुरानी गेंद गीली हो रही थी, जिससे पकड़ नहीं बन रही थी। लेकिन हमें विकेट निकालने थे क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स तेजी से रन बना रही थी। जब दूसरी गेंद आई, तो उस पर टर्न और उछाल मिला। केएल राहुल जैसा बड़ा खिलाड़ी आउट हुआ तो हमें बढ़त मिली।"
Published: undefined
करन ने आगे बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि ओस आएगी, लेकिन स्पिनर के रूप में बीच में विकेट निकालना जरूरी होता है। गेंद बदलने से पहले कर्ण और सैंटनर ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन गेंद बदलने के बाद 31 रन देकर 3 विकेट ले लिए। मुंबई इंडियंस के लिए यह जीत छह मैचों में सिर्फ दूसरी थी। जैसे-जैसे आईपीएल 2025 आगे बढ़ रहा है, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली यह जीत मुंबई के लिए टूर्नामेंट में वापसी की शुरुआत हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined