खेल

IPL 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी
IPL 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी फोटोः IANS

आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद के स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली।

Published: undefined

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं। गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है।

Published: undefined

मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था। अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

Published: undefined

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined