खेल

खेल: मुंबई रणजी टीम के शिविर से जुड़े जायसवाल और चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब का नाम

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के बाद मुंबई की टीम के शिविर में शामिल हो गए और पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब को चुना।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI 

मुंबई रणजी टीम के शिविर से जुड़े जायसवाल

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने के बाद बुधवार को यहां मुंबई की टीम के शिविर में शामिल हो गए, लेकिन पहले दिन दो अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले कप्तान रोहित शर्मा दूसरे दिन नजर नहीं आए। मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास करने वाले रोहित के एक या दो दिन में फिर से अभ्यास सत्र में भाग लेने की उम्मीद है।

रोहित ने हालांकि अभी तक मुंबई के जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहने की पुष्टि नहीं की है और इस विषय में अभी तक कोई औपचारिक चर्चा भी नहीं हुई है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयनकर्ता 20 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान प्रत्येक खिलाड़ी की उपलब्धता का पता करने के लिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चयन के लिए रोहित से भी संपर्क किया जाएगा।’’

रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए जिससे टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठने लगे थे। इस बीच जायसवाल ने सुबह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ओपन नेट सत्र में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

Published: undefined

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम में दूसरा वनडे जोड़ा

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परामर्श से उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के कार्यक्रम में एक अतिरिक्त वनडे जोड़ा है, जो 29 जनवरी को गॉल में दो टेस्ट मैचों के पहले मैच के साथ शुरू होगी। दौरे का मूल कार्यक्रम दो टेस्ट मैचों के साथ सिर्फ एक वनडे का था, जो चल रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जून में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब, एसएलसी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कार्यक्रम में संशोधन किया है, जिसके तहत अब दोनों टीमें दो टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्री-टूर कैंप के बाद 24 जनवरी को देश में पहुंचेगा।

गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 29 जनवरी से 2 फरवरी और 6-10 फरवरी तक दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि श्रीलंका 12 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला वनडे खेलेगा, जबकि नया 50 ओवर का मैच 14 फरवरी को उसी मैदान पर खेला जाएगा। शेड्यूल में जोड़ा गया अतिरिक्त वनडे ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 फरवरी से शुरू होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ महत्वपूर्ण तैयारी करने के लिहाज से बहुत अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इस बीच, श्रीलंका भारत में 2023 पुरुष वनडे विश्व कप में क्वालीफिकेशन मानदंडों से चूकने के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने नैथन मैकस्वीनी और कूपर कोनोली को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है, जिसकी कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म और टखने में दर्द की समस्या के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

Published: undefined

गुजरात टाइटन्स ने किया 'जूनियर टाइटन्स' के दूसरे सीजन का आगाज

पहले सीजन की शानदार कामयाबी के बाद गुजरात टाइटन्स ला रहा है 'जूनियर टाइटन्स' का दूसरा सीजन। यह 14 वर्ष तक के बच्चों में आउटडोर गेम्स के प्रति जुनून पैदा करने की एक अनूठी पहल है। 'लेट्स स्पोर्ट आउट' का संदेश देने वाला 'जूनियर टाइटन्स' का आयोजन छोटे बच्चों में आउटडोर एक्टिविटी के लिए उत्साह को जगाएगा, उन्हें विभिन्न खेलों में भाग लेने का मौका देते हुए इस अनुभव को उनके लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जूनियर टाइटन्स के इवेंट गुजरात के पांच प्रमुख शहरों में रखे गए हैं: अहमदाबाद, जूनागढ़, भावनगर, भरूच और पालनपुर। इस दूसरे सीजन के लिए भी पहले की तरह स्पेनिश फुटबॉल लीग की शीर्ष टीम ला लीगा अपना पूरा सहयोग देगी, इस दौरान फुटबॉल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। ला लीगा के तकनीकी विशेषज्ञ कोच सुनिश्चित करेंगे कि बाल प्रतिभाओं को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का पूरा मौका मिले। इससे प्रतिभागी बच्चों की न केवल खेल के लिए समझ बढ़ेगी बल्कि उनके खेल में जबरदस्त निखार आएगा।

दूसरे सीजन में जापान के सबसे पसंदीदा ब्रांड पोकेमॉन ने जूनियर टाइटन्स से हाथ मिलाया है, इससे बच्चों को अपने प्रिय पोकेमॉन पात्रों से मिलने और आयोजन स्थलों पर रोमांचक गतिविधियों में भाग लेने और पोकेमॉन से जुड़ी चीजें घर ले जाने का मौका मिलेगा। इस सीजन में बिसलेरी बच्चों को पीने का पानी भी उपलब्ध कराएगी, जबकि एसजी जरूरी खेल उपकरण उपलब्ध कराएगी। 18 जनवरी को जूनागढ़ से शुरू होने के बाद हर शहर में एक दिवसीय कम्युनिटी स्पोर्ट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इसे आउटडोर गेम और खेलकूद के आनंद का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है। इन कार्यक्रमों में क्रिकेट और फुटबॉल चैलेंज, क्विज और गुजरात टाइटन्स के इतिहास की सैर सहित कई आकर्षक एक्टिविटी करवाई जाएगी। प्रतिभागियों को शानदार उपहार मिलेंगे और लजीज खाने का भी आनंद रहेगा, उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव और सौहार्द को बढ़ावा देना है।

Published: undefined

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैम्पियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम में अयूब को चुना

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने दाहिने टखने की चोट से उबर रहे सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को अगले महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में चुना है ।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह तय है कि इसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फखर जमां और शादाब खान जैसे सितारे हैं एक जानकार सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने सईम को शामिल किया है हालांकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं है ।

प्रारंभिक टीम में बदलाव 13 फरवरी तक किये जा सकते हैं सईम इस समय पीसीबी के खर्च पर लंदन में इलाज करा रहे हैं । सूत्र ने कहा ,‘‘ सईम अभी भी लंदन में हैं क्योंकि अगर डॉक्टर कहते हैं तो वह रिहैबिलिटेशन वहीं शुरू करेगा और डॉक्टर देख भी सकेंगे कि वह ठीक हो रहा है या नहीं । अगर इस सप्ताह अंतिम टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर कहते हैं कि रिहैबिलिटेशन लाहौर में हो सकता है तो वह लौट आयेगा ।

Published: undefined

आस्ट्रेलियाई ओपन : नाओमी ओसामा तीसरे दौर में, जोकोविच भी जीते

नोवाक जोकोविच ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच में कोर्ट पर उतरते ही ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया जबकि नाओमी ओसाका पिछले तीन साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची।

जोकोविच चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 430 मैच खेल चुके हैं जो नया रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में रोजर फेडरर (429) की बराबरी की थी।

जोकोविच ने दूसरे दौर में पुर्तगाल के क्वालीफायर जेमी फरिया को 6-1, 6-7 (4), 6-3, 6-2 से हराया। जोकोविच अब ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में 379 मैच जीत चुके हैं जबकि 51 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट हमारे खेल के मजबूत स्तंभ हैं। इस खेल के इतिहास में वह बहुत मायने रखते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि आज एक और रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा।’’

पुरुष वर्ग में ही तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए योशिहितो निशिओका पर 6-0, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined