इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। इंजरी के बावजूद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए।
Published: undefined
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 4 विकेट पर 264 रन से आगे शुरू की थी। टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 41 और वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन की पारी खेली।
भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण एक बार फिर ऋषभ पंत रहे। पंत दाएं पैर में गंभीर इंजरी के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे। जब पंत बल्लेबाजी के लिए फील्ड में आ रहे थे, तो मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके साहस की प्रशंसा की।
Published: undefined
पंत ने पहले दिन के स्कोर 37 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दर्द से जूझते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए। पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह धुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे।
अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज खाता नहीं खोल पाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया।
Published: undefined
बेन स्टोक्स इस सीरीज में बल्लेबाज से ज्यादा बतौर गेंदबाज प्रभावी रहे हैं। इस पारी में भी स्टोक्स ने 5 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिला।
भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। अगर भारत को इस टेस्ट पर अपनी पकड़ बनानी है तो इंग्लैंड पर पहली पारी में बड़ी बढ़त लेनी होगी। अगर टीम इंडिया इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 100 से 125 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहती है तो मैच पर पकड़ बना सकती है।
Published: undefined
पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट कर रही है। ऐसे में बुमराह, सिराज, शार्दुल और कंबोज से कप्तान गिल को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined