इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट 336 रन से गंवाना पड़ा, जिससे पूर्व कप्तान माइकल वॉन दुखी हैं। उनका मानना है कि हेडिंग्ले में 'बैजबॉल विद ब्रेन' के बाद मेजबान टीम फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ गई है।
माइकल वॉन ने सोमवार को 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, "ईमानदारी से कहें, तो इस हफ्ते इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दिन चार घंटे के खेल को छोड़कर, जिसमें हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की, भारत ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाया। यह ऐसा प्रदर्शन था, जिसने मुझे बहुत चिंतित किया।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे डर है कि इंग्लैंड ने पहले मैच को टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके के पूर्ण प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान जीत में शानदार स्किल दिखाई, लेकिन इसमें काफी हद तक भाग्य भी शामिल था। इंग्लैंड की टीम यहां (एजबेस्टन) आई और सोचा कि उन्हें सबकुछ उसी तरह करना चाहिए, लेकिन यह उल्टा पड़ गया।"
पूर्व कप्तान ने कहा, "आपको अपनी पूरी रणनीति एक हफ्ते के प्रदर्शन पर आधारित नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब किस्मत ने भी साथ दिया हो। आप किस्मत के भरोसे कुछ मैच तो जीत सकते हैं, लेकिन इस तरह की या एशेज जैसी बड़ी सीरीज नहीं जीती जातीं। इंग्लैंड अब एक अनुभवी टीम है, उन्हें आगे बढ़ना होगा और बेहतर बनना होगा।"
Published: undefined
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं। अब उन्होंने घरेलू स्तर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अलविदा कहते हुए आगामी सत्र से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलने का फैसला किया है।
अपने फैसले के बारे में पृथ्वी शॉ ने कहा, "करियर के इस मोड़ पर, मैंने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र टीम की ओर से खेलने का फैसला किया है। मैं एक बार फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अब तक मिले अवसरों और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।"
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पिछले कुछ वर्षों से पूरे राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की खास कोशिशें कर रहा है। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग, महिला एमपीएल, कॉर्पोरेट शील्ड, डीबी देवधर ट्रॉफी जैसे इवेंट्स इसके प्रमाण हैं। इसलिए, मेरा मानना है कि इस तरह के माहौल में खेलना मेरे करियर को एक नया मोड़ देगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ पाऊंगा। इस बात की भी खुशी है कि मुझे ऋतुराज गायकवाड, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, रजनीश गुरबानी और मुकेश चौधरी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा।"
Published: undefined
भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने टेस्ट कप्तान होने के दबाव को संभालने के लिए शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे गिल ने टीम को जीत दिलाई और साथ ही अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी ख्याल रखा।
मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में दबदबा बनाया। टीम इंडिया पिछले मैच में खासकर खराब फील्डिंग के कारण हारी थी, इसके अलावा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी इंग्लैंड की तुलना में कहीं बेहतर थी। पिछले मैच में हमने थोड़ी शॉर्ट बॉलिंग की, जिससे इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने का मौका मिला।"
मदन लाल ने युवा कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, "शुभमन गिल की चर्चा हर जगह हो रही है। वह आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। यह लड़का कमाल का है। जीवन में दबाव होता है, लेकिन टीम का कप्तान होने का दबाव अलग होता है। आप जिम्मेदारियां उठाते हैं, आपसे परिणाम की उम्मीद की जाती है, इसके साथ ही, आपको अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी ध्यान रखना होता है। उन्होंने दोनों पहलुओं को बहुत अच्छे से संभाला है। ऐसा सिर्फ गिल के बारे में नहीं है, ऐसा ऋषभ पंत, पहले टेस्ट में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा को लेकर भी है। जब आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो खुद को जीतने का हर मौका देते हैं।"
Published: undefined
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संजोग गुप्ता को अपना सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। आईसीसी के सातवें सीईओ बनने जा रहे संजोग सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
'आईसीसी' ने नए सीईओ का ऐलान करते हुए कहा, "आईसीसी संजोग गुप्ता का स्वागत करता है। वह क्रिकेट की वैश्विक यात्रा को एक परिवर्तनकारी भविष्य की ओर लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं।"
आईसीसी ने मार्च में वैश्विक भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक आवेदन आए थे। उम्मीदवारों में स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी से जुड़े लीडर्स से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के सीनियर कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव शामिल थे।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है। संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए अमूल्य होगा। ग्लोबल स्पोर्ट्स और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एमएंडई) के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ, क्रिकेट फैंस के नजरिए को जानने की उनकी निरंतर जिज्ञासा और तकनीक के प्रति उनका जुनून, यह सभी आने वाले वर्षों में हमारे खेल को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा में बेहद अहम साबित होंगे।"
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को केशव महाराज की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की कमान सौंपी गई। उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में इतिहास रच दिया।
वियान मुल्डर ने बुलावायो में जारी इस मुकाबले के पहले दिन 259 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 264 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में तीन छक्के और 34 चौके शामिल थे।
इसी के साथ मुल्डर कप्तान के तौर पर डेब्यू इनिंग में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस पारी के साथ ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1968 में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ 239 रन जड़े थे। यह बतौर कप्तान ग्राहम की पहली टेस्ट पारी थी।
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 203 रन की पारी खेली थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined