भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने ब्रांड गली के साथ मिलकर अपना कई सामान नीलाम करने का फैसला किया है जिससे मिलने वाला पैसा अवेयर फाउंडेशन को जाएगा। इस सामान में वो बल्ला भी शमिल है जो उन्होंने 2019 विश्व कप में उपयोग में लिया था। हाल में अपना 28वां जन्म दिन बनाने वाले राहुल ने इस पर कहा, "मैंने अपने क्रिकेट पैड्स ,ग्ल्व्स, हेलमेट और मेरी जर्सी भारत आर्मी की साझेदारी के साथ देने का फैसला किया है। वह लोग इन सभी को नीलाम करेंगे और इसका फंड अवेयर फाउंडेशन में जाएगा।" उन्होंने कहा, "यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है। यह मेरे लिए बेहद खास है और मैं इससे बेहतर दिन नहीं चुन सकता।"।
Published: undefined
हॉकी इंडिया ने अपने अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों को खेल के नियमों से संबंधित नवीनतम जानकारी से अवगत कराने और उनके फिटनेस के स्तर में सुधार के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप पर इंटरैक्टिव सत्र शुरू करने की घोषणा की है। व्हाट्सऐप ग्रुप पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन अनुभवी टूर्नामेंट निदेशक और अंपायर मैनेजर कर रहे हैं जिसमें मोघुल मोहम्मद मुनीर, क्लाडियस डि सेल्स और एचएस सोखी शामिल हैं। वहीं, अंपायरों के लिए सत्र का संचालन जीएस संघा, जावेद शेख और जी हर्षवर्धन कर रहे हैं। हॉकी इंडिया छह व्हाट्सऐप ग्रुप में इस सत्र का आयोजन कर रहा है, जिसमें तीन ग्रुप तकनीकी अधिकारियों के और तीन अंपायरों के ग्रुप हैं। सत्र में 100 से अधिक पंजीकृत अधिकारी हफ्ते में छह दिन इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
Published: undefined
कोरोना वायरस के कहर से दुनिया भर में क्रिकेट बंद होने के कारण अब ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर समय बीता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भारतीय क्रिकेटर्स फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच अब फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखने को मिली है। धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी धोनी ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साक्षी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें धोनी बेड पर लेटे हुए हैं। उनके हाथ में मोबाइल फोन है। धोनी के पैर साक्षी की गोद में हैं। साक्षी इस दौरान धोनी के पैर का अंगूठा मुंह से काटने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं।
Published: undefined
कोरोना वायरस के कारण भले ही क्रिकेट मैच नहीं हो रहे, लेकिन टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपने फैंस को हंसाते रहते हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पेज पर न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के एक मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि मार्टिन गप्टिल ने चहल को मैसेंजर पर हिन्दी में गाली लिखी थी। इसके बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका ने जून में शुरू होने वाले अपने श्रीलंका दौरे को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है। इस दौरे पर दोनों टीमों को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। स्थगन का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मिलकर लिया है। सीएए ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह वनडे सीरीज आईसीसी की नई वनडे लीग में दक्षिण अफ्रीका की पहली हिस्सेदारी होने वाली थी। सीएसए के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉलल ने बताया, "यह दुर्भाग्य है कि हमें यह फैसला लेना पड़ा है और हम इस टूर को हालात ठीक होने के बाद जल्द से जल्द आयोजित कराने की कोशिश करेंगे।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined