खेल

खेल: भारत को छठा झटका, रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर OUT, शुभमन डटे और नीरज चोपड़ा से मिले सीएम सिद्दारमैया

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बृहस्पतिवार को यहां छह विकेट पर 419 रन बना लिए हैं। ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से उनके कावेरी स्थित आवास पर मुलाकात की।

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 

 भारत को छठा झटका, रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर OUT, शुभमन डटे, लंच तक स्कोर 419 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बृहस्पतिवार को यहां छह विकेट पर 419 रन बना लिए हैं।

लंच के समय कप्तान शुभमन गिल 168 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

भारत ने सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट रविंद्र जडेजा (89) का गंवाया जिन्होंने गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट जोश टंग ने चटकाया।

Published: undefined

नीरज चोपड़ा से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

ओलंपिक पदक विजेता और वर्ल्ड नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से उनके कावेरी स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य गोविंदराजू भी मौजूद रहे। 

 मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर नीरज चोपड़ा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सिद्दारमैया नीरज चोपड़ा को माला, शॉल और पगड़ी पहनाते दिखे।

 मुख्यमंत्री ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया के सबसे बेहतरीन जेवलिन थ्रो खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा ने मुझसे मुलाकात की। इस मौके पर मैंने उनको खेल करियर में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।"

Published: undefined

शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल की शानदार पारी को सराहा है। उनका मानना है कि गिल एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

ट्रॉट ने जियो-हॉटस्टार के मैच सेंटर लाइव पर कहा, "ब्रायडन कार्स के पास क्रिस वोक्स की तुलना में थोड़ी अधिक गति है, लेकिन गिल की समझ प्रभावशाली है। उन्हें पता है कि इन दोनों का मुकाबला कैसे किया जाए। वह जानते हैं कि वोक्स स्टंप पर अटैक करने की कोशिश करेंगे। बिना किसी तेज गति के गिल ने इसे संभालने के लिए एक योजना बनाई है। यह पहले से सोची-समझी रणनीति थी। यही वह चीज है, जो अच्छे खिलाड़ियों को औसत खिलाड़ियों से, जबकि विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है।"

उन्होंने आगे कहा, "कप्तान के तौर पर, इसका बहुत बड़ा असर होता है। सबसे खास बात उनकी बॉडी लैंग्वेज थी। इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके कंट्रोल ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया है कि वह कमान संभाल रहे हैं, वह आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। गिल का इरादा साफ था कि मैं वहां रहूंगा, नॉट आउट रहूंगा, और कल फिर से खेलना शुरू करूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।"

Published: undefined

टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना ​​है कि सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को चीजें सीखने में समय लगेगा। कोंस्टास का वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में प्रदर्शन फ्लॉप रहा था।

कोंस्टास दोनों पारियों में शमर जोसेफ की तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए। 19 वर्षीय कोंस्टास ने पिछले साल भारत के खिलाफ एमसीजी में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह लगातार पिछली पांच टेस्ट पारियों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

माइकल हसी ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा, "बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बिल्कुल भी आसान नहीं लग रही थीं, बहुत ज्यादा असमान उछाल था। सीम से साइडवेज मूवमेंट भी था। कोंस्टास अभी भी बहुत युवा खिलाड़ी हैं, वह सिर्फ 19 साल के हैं। वह अभी भी प्रथम श्रेणी स्तर पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं, टेस्ट मैच स्तर की तो बात ही छोड़िए, ऐसी परिस्थितियों में जो उसके लिए बिल्कुल नई हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी वैसी पिचों पर बल्लेबाजी की होगी, जैसी पिचें उन्हें वेस्टइंडीज में मिल रही हैं।"

Published: undefined

लिवरपूल के खिलाड़ी डिओगो जोटा और उनके भाई की कार दुर्घटना में मौत

 लिवरपूल के खिलाड़ी डिओगो जोटा और उनके भाई की स्पेन में कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

स्पेनिश सिविल गार्ड ने एसोसिएटेड प्रेस को पुष्टि की कि जोटा और उनके भाई की कार पश्चिमी शहर ज़मोरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे कार में सवार दोनों भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई अन्य वाहन शामिल नहीं था।

28 वर्षीय जोटा और उनके भाई, 25 वर्षीय आंद्रे सिल्वा दोनों पुर्तगाल के खिलाड़ी थे।

जोटा पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। सिल्वा निचले डिवीजन में पुर्तगाली क्लब पेनाफेल के लिए खेल चुके हैं।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined