चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने से पहले भारत पर दबाव को खारिज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों टीमों पर जीत का बराबर दबाव होगा।भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को नहीं हराया है । रोहित ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है। हम विरोधी टीम को समझते हैं कि वे कैसा खेलते हैं। हमने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का रवैया अपनाया है, वैसे ही खेलना है।’’
उन्होंने कहा , ‘‘हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन इन दिनों ऐसे ही खेला जाता है और ये तो सेमीफाइनल है। दोनों टीमों पर जीत का दबाव होगा।’’ रोहित ने कहा कि आस्ट्रेलिया से कठिन चुनौती मिलेगी लेकिन उनकी टीम उसका सामना करने में सक्षम है।उन्होंने कहा, ‘‘हम इसी पर फोकस करते हैं कि एक ईकाई के रूप में, एक खिलाड़ी, एक बल्लेबाजी ईकाई, एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमें क्या करना है। इससे काफी मदद मिलती है। आस्ट्रेलिया जबर्दस्त चुनौती देगी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी टीम है। हमारे लिये अहम बात अपने प्रदर्शन पर फोकस रखना है।’’
Published: undefined
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 22 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। रहाणे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की जगह लेंगें। श्रेयस को इस साल आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से जोड़ और वह उस टीम का नेतृत्व करेंगे। केकेआर का लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी ने उपकप्तान बनाया है।
रहाणे ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘केकेआर की अगुआई करने का मौका मिलना सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब को बचाने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।’’ गत चैंपियन केकेआर का आईपीएल के पहले मैच में 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होगा।
Published: undefined
अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने उरूग्वे और ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मैचों के लिसे लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में 33 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम चुनी है। टीम में अंडर 21 स्ट्राइकर क्लाउडियो इचेवेरी को भी शामिल किया गया है जो हाल ही में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े हैं।
इनके अलवा निकोलस पाज, बेंजामिन डोमिनगेज और सैंटियागो कास्ट्रो भी टीम में हैं जो 21 वर्ष से कम उम्र के हैं। अर्जेंटीना 12 मैचों में 25 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उरूग्वे के 20 अंक हैं। पहला मैच मोंटेवीडियो में 21 मार्च को खेला जायेगा। इसके चार दिन बाद विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम ब्यूनस आयर्स में ब्राजील से खेलेगी।
Published: undefined
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा है कि भारत को हालात की बेहतर जानकारी होने से उचित गेंदबाजी आक्रमण चुनने में मदद मिली और उनकी स्पिन चौकड़ी ने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान लगातार दबाव बनाये रखा। भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को उतारा और मैच 44 रन से जीता।
हेनरी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चार प्रमुख स्पिनरों के टीम में होने से उन्हें फायदा मिला। हालात की जानकारी होने से वे ऐसा कर सके। उन्होंने सही संयोजन चुना जो हमारे लिये चुनौतीपूर्ण रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि वे चार स्पिनरों को उतारेंगे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने हालात को बखूबी पढा। हम ऐसा नहीं कर पाये।’’ पांच विकेट लेने वाले चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उसने शानदार गेंदबाजी की। उसने अपना कौशल दिखाया और दोनों तरफ से गेंद को टर्न कराके हमें दबाव में रखा। ’’
Published: undefined
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। सोमवार को जारी इस जर्सी में एक खास बदलाव किया गया है – इसमें "तीन सितारे" जोड़े गए हैं, जो टीम की तीन आईपीएल खिताबी जीत (2012, 2014, 2024) का प्रतीक हैं। केकेआर ने जर्सी लॉन्च के लिए एक खास वीडियो जारी किया। इस वीडियो में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमणदीप सिंह, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कंडे और लवनीथ सिसोदिया नई जर्सी पहने दिख रहे हैं। टीम के लोगो के ऊपर तीसरे स्टार के अलावा इस बार जर्सी में एक और खासियत जोड़ी गई है। टीम की जर्सी की बांह पर एक सुनहरा आईपीएल बैज भी होगा, जो मौजूदा चैंपियन के सम्मान में 2025 सीजन से जोड़ा गया है।
"थ्री-एज्ड स्टार" थीम पर बनी इस नई जर्सी को बिक्री के लिए भी लॉन्च किया गया है। प्रशंसक इसे नाइट क्लब (केकेआर का आधिकारिक ऐप), वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों से खरीद सकते हैं। केकेआर ने 3 मार्च (03/03) को नई बैंगनी और सुनहरी जर्सी लॉन्च करने का खास दिन चुना। इसी के साथ, टीम ने 'इन द नाइट स्काई' अभियान के तहत अंतरिक्ष में तीन असली सितारों को रजिस्टर करवाया और उनका नाम टीम के नारे 'कोर्बो', 'लोरबो' और 'जीतबो' रखा गया है। यह 2012, 2014 और 2024 में उनकी जीत को समर्पित है। केकेआर ने अब तक चार बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है और तीन बार खिताब जीता है। 2021 में वे उपविजेता रहे थे और तब उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे शानदार वापसी में से एक की थी। आईपीएल 2025 में केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईडन गार्डन्स में करेगी, जहां उनकी नजरें चौथे खिताब पर होंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined