खेल

अंडर 17 महिला एशिया कप क्वालीफायर्स: किर्गिजिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा भारत, 26 अप्रैल को होगा मुकाबला

भारत ग्रुप एफ में है जिसकी अन्य टीम म्यांमार है। भारत का दूसरा मैच 28 अप्रैल को म्यांमार से होगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने गुरूवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रुप एफ का पहला मुकाबला किर्गिज गणराज्य और म्यांमार के बीच होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय अंडर 17 लड़कियों की टीम एफसी अंडर 17 महिला एशिया कप के लिए क्वालीफायर्स में अपने अभियान की शुरूआत 26 अप्रैल को मेजबान किर्गिजिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। एशिया कप सात से 20 अप्रैल , 2024 तक इंडोनेशिया में होना है।

भारत ग्रुप एफ में है जिसकी अन्य टीम म्यांमार है। भारत का दूसरा मैच 28 अप्रैल को म्यांमार से होगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने गुरूवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रुप एफ का पहला मुकाबला किर्गिज गणराज्य और म्यांमार के बीच होगा।

Published: undefined

एशिया कप में एक साल का समय शेष रहते एशिया की 24 टीमें शनिवार (22 अप्रैल) से अपना क्वालिफाइंग सफर शुरू करेंगी। थाईलैंड, मंगोलिया, वियतनाम, सिंगापुर, ताजिकिस्तान, किर्गिजिस्तान, गुआम और जॉर्डन क्वालीफायर्स में उतरने वाली शीर्ष टीमें हैं जिसमें 29 टीमों को चार-चार के पांच ग्रुपों तथा तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप में बांटा गया है।

क्वालीफायर्स का राउंड एक 30 अप्रैल तक चलेगा। ग्रुप विजेता राउंड दो में पहुंचेंगे जो 16 से 24 सितम्बर तक खेला जाएगा।

वे फिर दो ग्रुपों में बांटी जाएंगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें एफसी अंडर 16 महिला चैंपियनशिप 2019 से तीन शीर्ष वरीय टीमें - गत चैंपियन जापान, कोरिया और चीन - तथा मेजबान इंडोनेशिया के साथ फाइनल्स में जुड़ेंगे।

पांच टीमें -बहरीन, भूटान, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और इराक- नवम्बर 2022 में क्वालीफायर्स के लिए ड्रा निकाले जाने के बाद हट चुकी हैं जिसके बाद टीमों को तीन -तीन टीमों के आठ ग्रुपों में बांटा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined