वीडियो

वीडियो: गुजरात सचिवालय पर तेंदुआ का कब्जा, सभी कर्मचारी बाहर, पकड़ने के लिए कई टीमें मौके पर मौजूद

गांधीनगर सचिवालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ रात 1 बजकर 53 मिनट पर अंदर घुसा है। सचिवालय में मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है। यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जाता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  गुजरात सचिवालय पर तेंदुआ का कब्जा, सभी कर्मचारी बाहर

गुजरात के गांधीनगर सचिवालय में तेंदुआ घुसने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है। वीडियो के मुताबिक, तेंदुआ बड़े आराम से विभाग के अंदर दाखिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। खबरों के मुताबिक, देर रात गेट नंबर 7 से तेंदुआ घुसने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गयी। तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Published: undefined

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तेंदुआ रात 1 बजकर 53 मिनट पर सचिवालय में घुस गया। यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जाता है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं।

Published: undefined

सचिवालय में मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जिस इमारत में यह तेंदुआ घुसा है वह गुजरात सचिवालय की मुख्य बिल्डिंग है। पुलिस ने विधानसभा की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। तेंदुए के गेट नंबर 7 से घुसने की आशंका है। विधानसभा के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लगी है और ऑपरेशन के खत्म होने तक उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

एसपी मयूर चावला ने बताया कि सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि तेंदुआ पकड़ लिया गया है या चला गया है, तब तक किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

तेंदुआ को पकड़ने के लिए कई टीमों को गठित किया गया है और 100 से ज्यादा वनकर्मी तलाशने में जुटे हुए हैं। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को सचिवालय में घुसने नहीं दिया जा रहा है और सभी कर्मचारी बाहर मौजूद हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार