कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय रेल कर्मचारियों में ट्रैकमैन से मुलाकात की और इस दौरान उनकी समस्याओं और चुनौतियों को लेकर उनसे चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे को गतिशील और सुरक्षित बनाए रखने वाले ट्रैकमैन भाइयों के लिए सिस्टम में न कोई प्रमोशन है, न ही इमोशन। राहुल ने कहा कि ट्रैकमैन की नौकरी ट्रैक से शुरू होकर ट्रैक पर ही खत्म हो जाती है। हर साल करीब 550 ट्रैकमैन काम के दौरान हादसों के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते हैं। राहुल ने कर्मियों की दो मांगों को पूरा करने की भी मांग की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined