वीडियो

लखीमपुर कांड पर लोकसभा में राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव से डरी मोदी सरकार? सदन स्थगित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर कांड को लेकर फैसला आ गया है और एक मंत्री शामिल हैं, चर्चा की अनुमति दी जाए। लेकिन वे चर्चा नहीं करना चाहते। राहुल गांधी ने कहा कि निश्चित रूप से मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लखीमपुर कांड को लेकर संसद में भारी हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद सदन का कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है इसलिए सदन को बाधित किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा कि फैसला आ गया है और एक मंत्री शामिल हैं, चर्चा की अनुमति दी जाए। लेकिन वे चर्चा नहीं करना चाहते। राहुल गांधी ने कहा कि निश्चित रूप से मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए।

आपको बता दें, इससे पहले लखीमपुर कांड को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। राहुल गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined