वीडियो

अटल जी की अंतिम यात्रा में 5 किलोमीटर के बजाय उनके आदर्शों पर 2 कदम चल लें मोदी तो देश का भला हो जाए : करुणा शुक्ला

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने बीजेपी द्वारा अटल जी के नाम का राजनीतिक हित के लिए इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि पिछले करीब एक दशक में बीजेपी ने अटल जी का नाम तक नहीं लिया और अब चुनावी फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया (बाएं) अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला और (दाएं) अटल जी को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा है कि अटल की अंतिम यात्रा में 5 किलोमीटर चलने के बजाय अगर नरेंद्र मोदी उनकेआदर्शों पर दो कदम भी चलकर दिखाएं तो देश के लिए अच्छा होगा।

Published: undefined

करुणा शुक्ला ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बीजेपी वोट लेने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का नाम इस्तेमाल करने का कर रही है। उन्होंने कहा कि, “अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की कैबिनेट ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई सारी योजनाओं का नामकरण किया। मुझे इस बात को लेकर बहुत क्षुब्धता है, खेद है।” करुणा शुक्ला ने कहा कि, “रमन सिंह ने कभी भी इससे पहले किसी कार्यक्रम में उनके नाम का ज़िक्र तक नहीं किया। कभी उनके नाम पर किसी चीज की घोषणा नहीं की, जबकि दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक बीजेपी की सरकार है। पिछले नौ वर्षों में जो चुनाव हुए थे वहां उनकी उपलब्धि का उल्लेख नहीं किया गया और न ही उनका नाम लिया गया।” उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि शायद प्रधानमंत्री को पता था कि अटल जी की हालत अस्थिर है।

वाजपेयी की भतीजी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अटल की अंतिम यात्रा में 5 किलोमीटर चलने के बजाय अगर नरेंद्र मोदी दो कदम भी उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते तो देश के लिए अच्छा होगा।’

Published: undefined

करुणा शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं।

उन्होंने कहा, ‘मोदी, अमित शाह और रमन सिंह को लग रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का देहावसान उनके लिए डूबते को तिनके का सहारा मिलने जैसा है। और वे सोचते हैं कि चार राज्यों में होने वाले चुनाव में अटल जी के नाम का फायदा मिलेगा, तो समझलें कि जनता इनकी चाल और करतबों को समझ चुकी है और वोट के जरिए इनके अरमानों पर पानी फेर देगी।”

शुक्ला ने कहा कि बीजेपी आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम इस्तेमाल कर के सहानुभूति बटोरना चाहती है, लेकिन इसमें ये कामयाब नहीं हो पाएंगे. जनता बीजेपी के इस चाल को समझती है।

उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करती हूं कि इनकी चाल को समझिए। करुणा शुक्ला छत्तीसगढ़ के जांजगीर से बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined