एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। ममता ने हाल ही में महाकुंभ में किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और महामंडलेश्वर बन गईं। उन्हें इस उपाधि के साथ-साथ नया नाम भी मिला। किन्नर अखाडे़ ने उनका नाम श्री यामई ममता नंदगिरी रखा है। संन्यास लेकर धर्म की राह पर चलने वाली ममता क्या फिर कभी फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी? ये सवाल हर फैन के दिल में है। अब ममता ने खुद इसका जवाब दिया है।
ममता कुलर्णी ने हाल ही में इंडिया टुडे से बात करते हुए फिल्मों में वापसी पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “मैं दोबारा फिल्मों में काम करने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। ये मेरे लिए बिल्कुल नामुमकिन है।” इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में उन्होंने कहा, “आपको जिंदगी में हर चीज़ की जरूरत पड़ती है, जिसमें एंटरटेनमेंट भी शामिल है। आपको अपनी जरूरतों को पहचानना चाहिए। पर आध्यात्मिकता एक ऐसी चीज है, जिसे किस्मत से ही हासिल किया जा सकता है। सिद्धार्थ (प्रिंस सिद्धार्थ गौतम जो भगवान बुद्ध बने) ने अपनी जिंदगी में सब देखा औरल फिर बदलने का फैसला किया।”
Published: undefined
साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। अभिनेता ने अजीत कुमार, बालकृष्ण नंदमुरी और शेखर कपूर के साथ ही कला श्रेणी में सम्मान पाने वाले अन्य सितारों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके दिल को बहुत खुशी देता है। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई देने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया। अल्लू अर्जुन ने लिखा, "प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार पाने पर नंदमुरी बालकृष्ण गारु (माननीय) को हार्दिक बधाई। तेलुगू सिनेमा में आपके योगदान के लिए यह सम्मान पूरी तरह से योग्य है। डियर अजीत कुमार गारु, आपकी उपलब्धि समान रूप से प्रेरणादायक और सराहनीय है।"
अभिनेता ने आगे लिखा, “शोभना गारु, शेखर कपूर गारु, अनंत नाग गारु समेत सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई। कला श्रेणी में यह सम्मान मेरे दिल को बेहद खुशी देता है!" इससे पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पद्म भूषण सम्मान के लिए सरकार के साथ ही अपने प्रशंसकों का आभार जताया था। सोशल मीडिया पर सक्रिय शेखर कपूर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए भारत सरकार का न केवल आभार जताया बल्कि खुद को भाग्यशाली भी बताया था। उन्होंने कहा कि "मैं आभारी हूं कि भारत सरकार ने मुझे पद्मभूषण के योग्य माना है।” शेखर कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया था कि पुरस्कार उन्हें इंडस्ट्री की सेवा करने और उस खूबसूरत राष्ट्र की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा जिसका वह हिस्सा हैं। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताया था। शेखर कपूर ने देश, सरकार के साथ ही दर्शकों का भी आभार जताया था।
Published: undefined
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फिल्म जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। इस बीच अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह देश की जनता से महाकुंभ के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने की अपील करते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेता सुनील शेट्टी कहते नजर आए, “प्रणाम दोस्तों, मैं सुनील शेट्टी। महाकुंभ में एक ऐतिहासिक पल आने वाला है, जहां सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग एक साथ आएंगे। 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुर महाराज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा।” अभिनेता ने आगे बताया, “हम जो आंदोलन कर रहे हैं, उसका उद्देश्य हमारे मंदिरों, गौशालाओं और गुरुकुलों की रक्षा करना है। तो आइए भक्ति के साथ एकजुट हो जाएं और प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें। इस अनोखी यात्रा का हिस्सा बनें।”अभिनेता ने देश की जनता से जुड़ने की अपील के साथ कहा कि मंदिर, गुरुकुल और गौशाला की रक्षा के लिए शांति सेवा शिविर प्रयागराज के साथ जुड़कर इस सार्थक यात्रा का हिस्सा बनें। इस बीच महाकुंभ में फिल्म जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं।
अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया था, साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया था। खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था। अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है।अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था। वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया है। भगवा वस्त्र में तस्वीरें और वीडियोज साझा कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। जूना अखाड़ा ने ममता को नया नाम 'यामाई ममता नंद गिरि' भी दिया।
Published: undefined
माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ ‘झीलों के शहर’ उदयपुर में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों उदयपुर के राजकुमार संग दिखे। इस शहर की यात्रा को माधुरी ने अद्भुत बताया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीराम नेने के साथ तस्वीरों की श्रृंखला साझा की। कैप्शन में लिखा, "हैप्पी मंडे, दोस्तों! आशा है कि आपने गणतंत्र दिवस और अपने वीकेंड का आनंद लिया होगा। पिछले वीकेंड मैं उदयपुर में थी।”अभिनेत्री ने अपनी छुट्टियों के बारे में और जानकारी देते हुए कैप्शन में आगे लिखा, “यह इतिहास की सैर थी। उदयपुर के राजकुमार (डॉ. लक्ष्यराज सिंह) के साथ समय बिताने और उनके महल को देखने और इतने सारे लोगों से बात करने का मौका मिला, जो अद्भुत रहा। अतुल्य भारत हमें हमेशा मंत्रमुग्ध करता रहता है। जय हिंद!"
तस्वीरों में माधुरी और श्रीराम नेने सफेद रंग की पोशाक में तस्वीरों के लिए एक साथ पोज देते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी भी ली। माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने माता-पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें वे अपने पोतों आरिन और रियान (माधुरी-श्रीराम के बच्चों के नाम) के बारे में बात करते नजर आए थे। माधुरी दीक्षित की सास ने बताया था कि जब रियान और आरिन छोटे थे तब वह कैसे थे। उन्होंने बताया था कि आरिन हमेशा अपने छोटे भाई रियान की सुरक्षा के लिए आगे आता था। डॉ. नेने को उनकी मां ने बताया था, "वह अपने भाई रियान के लिए बहुत सुरक्षात्मक था। वह हमेशा कहता था, 'वह मेरा भाई है, मेरा छोटा भाई है'। चाहे वह कहीं भी जाए, आरिन हमेशा उसका साथ देता।" फैमिली पॉडकास्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी शामिल हुईं, जिसमें उन्होंने बताया था कि रियान अपने बड़े भाई आरिन के लिए भी उतना ही सोचता है और उसके में भी भाई को सुरक्षा देने की भावना हमेशा रहती है।
Published: undefined
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर उपस्थिति बनाए रखते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता ने न केवल अपने बड़े बेटे की हसरत बताई बल्कि बच्चों और उनके परिजनों से जुड़ी खूबसूरत बात को बड़ी सादगी से बयां किया। दिग्गज अभिनेता का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी शानदार पोस्ट से भरा पड़ा है। इन पोस्ट में एक और अध्याय जुड़ गया है! उन्होंने एक खूबसूरत नोट लिखा है। कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, सनी की हसरत थी कि मैं बर्फीली पहाड़ों में सनी (सनी देओल) के साथ यहां समय गुजारूं।”बड़े बेटे की हसरत बताने के साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके माता-पिता को भी खूब प्यार और इज्जत करने की बात कही। ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता ने आगे लिखा, “बच्चों, प्लीज, जितना हो सके अपने माता-पिता से प्यार करें।”
सादगी से भरे खूबसूरत कैप्शन के साथ अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह एक चेयर पर बैठे हंसते नजर आए। काले रंग के कैप के साथ अभिनेता ने उसी रंग के गर्म कपड़ों में नजर आए। अभिनेता ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी देशभक्ति से भरी कुछ पुरानी फिल्मों के कलेक्शन के साथ प्रशंसकों को बधाई दी थी। धर्मेंद्र ने इससे पहले इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जो कि ताशकंद म्यूजियम में लगी हुई है। युवा समय की तस्वीर में अभिनेता अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे। दिग्गज अभिनेता अक्सर खास मैसेज या भावुक पोस्ट के साथ प्रशंसकों से रूबरू होते रहते हैं। दिवंगत अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राज कपूर की जयंती पर भी उन्होंने एक पुरानी तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाली बात कही थी! अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।”साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूजे को गले लगाते और मुस्कुराते नजर आए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined