क्रिकेट

T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य, रोहित और विराट ने जड़े अर्धशतक, सूर्या की तूफानी पारी 

टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप में अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

टीम इंडिया ने टी 20 विश्वकप में अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 44 गेंद पर 62 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी पचासा ठोककर टीम के स्कोर को 179 रन पर ले जाने में सफल रहे। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Published: undefined

टीम इंडिया की शुरुआत काफी धीमी रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरू करने आए, लेकिन राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस वक्त रोहित शर्मा बल्ले पर भी बॉल अच्छे से नहीं आ रही थी। उन्हें एक जीवनदान भी मिला। उसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा 39 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सूर्या ने 25 गेंद पर 51 बनाकर नाबाद रहे। सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने 44 गेंद का सामना किया और 62 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में किंग कोहली ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर आखिरी तक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 95 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 179 रन पर पहुंचा दिया। नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन और मीकेरेन को 1-1 विकेट मिला।

Published: undefined

इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। 

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined