71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका के सम्मान से नवाजी गईं झारखंड की बेटी और बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव ने बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस उपलब्धि के लिए शिल्पा राव को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। आपकी उपलब्धियां झारखंड की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी।
उन्होंने कहा, ''आपको मिला यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे राज्य का भी सम्मान है।''
मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिल्पा राव के माता-पिता भी मौजूद रहे। शिल्पा ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने गायन करियर की शुरुआत से लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार तक की यात्रा साझा की।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का क्षण है और इसे उन्होंने अपने प्रशंसकों, संगीत जगत और झारखंड की धरती को समर्पित किया है।
Published: undefined
अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने करियर के शुरुआती दिनों की खट्टी-मीठी यादें ताजा कीं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के पोस्टर साझा किए।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के पोस्टर साझा किए, जिसमें उन्होंने एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी। जैकी ने इन पोस्टरों के जरिए फैंस को उस दौर की झलक दिखाई, जब वे सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे।
जैकी ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "मुझे कैमरा मिलने से पहले ही सिनेमा से प्यार हो गया था। मेरे पिता ऐसी कहानियां सुनाते थे जो लाखों लोगों के दिलों को छू लेती थीं। मैं बचपन से उनकी कहानियां सुनकर बड़ा हुआ। 'रहना है तेरे दिल में' में मेरी छोटी सी भूमिका और असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मेरे लिए खास अनुभव थी। हां, मैं लास्ट स्लाइड में ही हूं, उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जॉ लाइन क्या होती है।"
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रहना है, तेरे दिल में' साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आर. माधवन, दिया मिर्जा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।
Published: undefined
वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को अपने पिता मुराद की 114वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिवंगत पिता, मुराद साहब की 114वीं जयंती है (24.09.1911)। वह एक मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जिनका फिल्मी सफर 1940 के दशक की शुरुआत से लेकर 1990 के दशक के अंत तक चला। मैंने भी उनके नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अभिनय की राह चुनी। उन्होंने ही मुझे 1969 में एफटीआईआई, पुणे में दाखिला दिलवाया था। मेरे पिता ने मुझे अनुशासन, समय की पाबंदी और प्रोफेशनल होने का महत्व सिखाया। एक अभिनेता के तौर पर उनका सफर बहुत ही शानदार रहा।"
उन्होंने आगे लिखा, "वह उर्दू और फारसी में बेहद निपुण थे। साथ ही, वह एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे, जो जरूरत के समय दोस्तों की आर्थिक मदद करते रहते थे, लेकिन कभी अपनी दी हुई मदद वापस नहीं मांगते थे। उन्होंने 24 अप्रैल 1987 को इस दुनिया को अलविदा कहा। ऊपर वाला उनकी पुण्य आत्मा को शांति दे। आमीन।"
Published: undefined
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई। इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर काफी सूजन साफतौर पर दिखाई दे रही है। उन्हें ऐसा देख फैंस कमेंट्स के जरिए उनका हालचाल पूछ रहे हैं।
हर कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या हुआ है और क्या वे ठीक हैं? कई फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोगों को ये एक पब्लिसिटी स्टंट लगा और वे कमेंट्स में इसे नए सॉन्ग या वीडियो शूट का हिस्सा बता रहे हैं।
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें से एक में उनकी आंख सूजी हुई दिख रही है और दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई है।
तस्वीरों के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा है, "अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे...।" इसमें उन्होंने हैशटैग के साथ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और 'कोकाइना' लिखा।
Published: undefined
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें जानकारी दी थी कि वे अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोल रही हैं, लेकिन उन्हें बोलना क्या है ये नहीं पता।
इस दौरान उनका क्यूट बेबी बंप दिख गया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को एक बार फिर बधाई मिलने लगी। वहीं, आज राघव और परिणीति चोपड़ा दोनों के लिए खास दिन है क्योंकि बुधवार को दोनों की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर परिणीति ने क्यूट तरीके से अपने पति राघव को विश किया है।
परिणीति ने अपने सोशल मीडिया पर राघव के साथ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे 'राघव की गलतियों' को छिपाती दिख रही हैं। दरअसल राघव की टी-शर्ट पर लिखा है 'आई लव पेरिस', लेकिन परिणीति ने पेरिस का एस छिपाकर उसे परी कर दिया। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एक पत्नी होने के नाते, गलती सुधारना मेरा फ़र्ज़ था। शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी रागाई! मेरे जीवन का प्यार, मेरा पगलू दोस्त, मेरा शांत और संयमित पति… मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए बेताब हूं।'
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined