देश

'पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है सरकार', युवा कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि सरकार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय युवा कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद शुल्क और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस मौके पर दावा किया कि भारत में अभी 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "मई 2014 के मुक़ाबले आज कच्चे तेल की कीमत में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बजाय, दो दो रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया।’’

चिब ने गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है।

Published: undefined

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि सरकार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, लेकिन सरकार उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined