देश

अरुणाचल की चोटी पर नियंत्रण के लिए चीन अक्टूबर से ही कर रहा कोशिश, दोनों सेनाओं का कई बार हुआ है आमना-सामना

चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश में 17,000 फीट ऊंची चोटी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच इसी चोटी पर ताजा झड़प 9 दिसंबर को हुई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश में 17,000 फीट ऊंची चोटी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच इसी चोटी पर ताजा झड़प 9 दिसंबर को हुई। इससे पहले भी इस क्षेत्र में दोनों सेनाओं का आमना-सामना हो चुका है। एक अक्टूबर 2021 में तवांग से 35 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में एक झड़प हुई थी।

Published: undefined

भारतीय सेना ने 17,000 फुट ऊंची चोटी पर पहुंचने के चीनी प्रयास को विफल कर दिया। इस इलाके में अब बर्फबारी हो रही है और मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

इस बार की झड़प अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी भाग में तवांग के उत्तर-पूर्व में यांग्त्से में एलएसी पर हुई। एक सूत्र ने बताया कि भारतीय और चीनी दोनों सैनिकों को चोटें आई हैं और घायलों में से छह को गुवाहाटी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं है।

Published: undefined

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के पास शिखर पर मजबूत नियंत्रण है, जो सीमा के दोनों ओर एक कमांडिंग व्यू देता है। अब भारतीय वायुसेना इस इलाके पर नजर रखने के लिए हवाई निगरानी कर रही है।

Published: undefined

इस बीच भारतीय वायुसेना को गुरुवार को 36 राफेल विमानों में से आखिरी विमान भी मिल गया। 36वां राफेल फ्रांस से भारत में उतरा। भारतीय वायु सेना ने कहा: पैक पूरा हो गया है। 36 राफेल में से आखिरी संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेना के टैंकर से भारत में उतरा।

राफेल का एक स्क्वाड्रन पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा और उत्तरी सीमा की निगरानी करेगा। एक और स्क्वाड्रन भारत के पूर्वी सीमा क्षेत्र की निगरानी करेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज