देश

पंजाब की महिलाओं को कांग्रेस सरकार की बड़ी सौगात, सरकारी बसों में 50 फीसदी किराया माफ

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को बड़ी और अच्छी खबर दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी बसों में महिलाओं का किराया माफ करने की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को बड़ी और अच्छी खबर दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी बसों में महिलाओं का किराया माफ करने की घोषणा की है। अब से पंजाब की महिलाओं को राज्य सरकारी बसों में सिर्फ आधे किराया पर सफर कर सकेंगी। पंजाब विधान सभा में बजट सत्र के दौरान सीएम अमरिंदर सिंह ने महिलाओं का आधा किराया माफ करने का ऐलान किया। इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 40 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार उन्हें किसी बजट को पेश करते हुए इतनी खुशी मिली।

Published: undefined

साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को परिवहन कारोबार में एकाधिकार और अनुचित मुनाफाखोरी रोकने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन कारोबार में एकाधिकारी खत्म करने और इस कारोबार से गैर वाजिब मुनाफाखोरी खत्म करने करने की हर संभव कोशिश करेंगे।

Published: undefined

सीएम ने सरकारी और पीआरटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को बस किराए में 50 फीसद रियायत देने की घोषणा की। साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अगले दो वर्षों में 5000 नए मिनी बस मार्ग परमिट देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि अवैध पाए गए किसी भी परिवहन परमिट को रद कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य से खनन माफिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जल्द ही एक नई खनन नीति लाने का भी एलान किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined