कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ताजा दावे पर चुप्पी के लिए मोदी सरकार पर हमला बोला है, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से साफ कह दिया है कि भारत में आईफोन ना बनाएं। कांग्रेस ने ट्रंप के इस दावे पर पूछ कि मोदी सरकार कहां है, क्या प्रधानमंत्री इस बयान की निंदा करेंगे?
Published: undefined
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से साफ कह दिया है- भारत में आईफोन ना बनाएं। ये बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर में कह रहे हैं। मोदी सरकार कहां है, क्या प्रधानमंत्री इस बयान की निंदा करेंगे? पहले ट्रंप ने हमारी संप्रभुता पर हमला किया। ये तक कहा कि व्यापार के लिए भारत ने सीजफायर कर दिया और अब हमारे निवेश पर भी आंख गड़ाए बैठे हैं। मोदी सरकार को इस पर बयान जारी कर स्थिति साफ करनी चाहिए।
Published: undefined
कतर दौरे पर ट्रंप ने एक और दावे में कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है। कांग्रेस ने इस दावे को लेकर भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषण पर पूरी तरह चुप हैं कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘वाणिज्य मंत्री वाशिंगटन डीसी में हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहा से एक और बड़ी घोषणा की है। हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं। उन्होंने क्या सहमति दी है? और ऑपरेशन सिंदूर को रोकने से इसका क्या संबंध है?’’
Published: undefined
अमेरिकी के राष्ट्रपति ने दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उन्हें एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के साथ ‘‘थोड़ी समस्या’’ है और उन्होंने कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि वह भारत में आईफोन बनाएं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने उनसे (कुक) कहा कि मेरे मित्र, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं। आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में विनिर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में विनिर्माण करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में विनिर्माण कर सकते हैं...क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वाले देशों में से एक है इसलिए भारत में बिक्री करना बहुत कठिन है।’’
Published: undefined
अमेरिका के राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने (भारत ने) हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे हमसे कोई शुल्क नहीं वसूलने पर सहमत हो गए हैं। मैंने कहा, ‘टिम, हम आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं, हमने वर्षों तक चीन में आपके द्वारा बनाए गए सभी संयंत्रों को सहन किया है। हालांकि, हमें आपके भारत में विनिर्माण को लेकर रुचि नहीं है। भारत खुद अपना ख्याल रख सकता है।’’ ट्रंप की यह टिप्पणी कुक के उस बयान के करीब दो सप्ताह बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी ने भारत सहित कई देशों में रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined