देश

दिल्ली: नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलने का सदन में रखा प्रस्ताव, अमानतुल्लाह खान बोले, 'वे कुछ भी कर सकते हैं'

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान के नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने के प्रस्ताव पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी। आप विधायक ने कहा कि वे फोटो तक बदल रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग उठी है। बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को सदन में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मांग की कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाना चाहिए। वहीं, बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग उठाई है।

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान के नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने के प्रस्ताव पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी। आप विधायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि वे फोटो तक बदल रहे हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा रहे हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं, यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन उन्हें लोगों से किए गए वादे पूरे करने चाहिए।

Published: undefined

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने आज विधानसभा में नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया। मैंने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' रखने की मांग उठाई। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं, तो मेरी वहां के लोगों की आवाज उठाना प्राथमिकता है। आज मुझे पहला मौका मिला तो मैंने अपने राजा नाहर सिंह के नाम पर नजफगढ़ का नाम रखने का मुद्दा में उठाया।

Published: undefined

वहीं, आरके पुरम से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की मांग उठाई है। बीजेपी विधायक ने इस मांग को विधानसभा में मजबूती से उठाने की बात कही है।

गौरतलब है कि इससे पहले विधायक मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार करने की मांग कर चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार के सीवान में राहुल गांधी बोले- BJP वाले इसलिए उछल-कूद कर रहे हैं क्योंकि हमने उनकी चोरी पकड़ी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक में बाढ़ से 22 लोगों की मौत, लाहौर में 40 साल बाद आई बाढ़ और 'गाजा खतरनाक युद्धक्षेत्र घोषित'

  • ,
  • आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त, मायावती के बाद BSP के दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

  • ,
  • मनोज जरांगे को मुंबई में प्रदर्शन के लिए एक और दिन की मिली इजाजत, बोले- मांगे पूरी नहीं होने तक नहीं हटेंगे

  • ,
  • वायनाड में राहुल को चुनौती देने वाली एनी राजा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं, बोलीं- अधिकार बचाने की लड़ाई