देश

आशा है नए SEBI प्रमुख में अडाणी समूह के खिलाफ 'खुलासे' से निपटने का साहस होगा; जयराम रमेश का तंज

केंद्र सरकार ने मौजूदा सेबी अध्यक्ष माधवी पुरी बुच के उत्तराधिकारी की तलाश की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी। वह कथित हितों के टकराव को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में रही हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

केंद्र सरकार द्वारा नए सेबी प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि नए अध्यक्ष ‘‘मध्यम वर्ग के करोड़ों निवेशकों के हितों की रक्षा करेंगे’’ और वह बिना किसी डर के अडाणी समूह के लेन-देन से संबंधित सभी खुलासों से निपटेंगे।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित करना ‘‘कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार चलाए जा रहे तथ्य आधारित अभियान की पुष्टि है, जिसमें हमने ‘हाईलाइट’ (उजागर) किया कि मौजूदा (सेबी) अध्यक्ष ने कितने गंभीर समझौते कर रखे हैं।’’

रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस आशा करती है कि नए अध्यक्ष पूंजी बाजार में मध्यम वर्ग के करोड़ों निवेशकों के हितों की रक्षा करेंगे, ‘मोडाणी’ की कंपनियों के खिलाफ खड़े होने का साहस जुटाएंगे और बिना किसी डर या पक्षपात के अडाणी समूह के लेन-देन से संबंधित सभी खुलासों से बिना किसी डर या पक्षपात के निपटेंगे।’’

Published: undefined

केंद्र सरकार ने मौजूदा सेबी अध्यक्ष माधवी पुरी बुच के उत्तराधिकारी की तलाश की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी। वह कथित हितों के टकराव को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में रही हैं।

बुच का तीन साल का कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है। वह इसी महीने 60 वर्ष की हो जाएंगी।

वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, नियुक्ति पांच साल या उम्मीदवार की आयु 65 वर्ष होने तक के लिए होगी। आवेदन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी है।

Published: undefined

विज्ञापन में कहा गया कि सेबी प्रमुख ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसका कोई ऐसा वित्तीय या अन्य हित न हो, जिससे उसके पद पर रहते हुए उसके कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका हो।

सरकार ने पिछली बार भी इसी तरह का प्रावधान रखा था, जब अक्टूबर 2021 में सेबी प्रमुख के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined