देश

डबल इंजन का एक इंजन फेल, दूसरा डिरेल हो गया, BJP-RSS की विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों को कुचलने की: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार ने नेहरू जी और इंदिरा जी के शासनकाल में विकास का काम किया। हम पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नहीं, विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी के महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया
कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी के महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग डबल इंजन सरकार की बात करते हैं, जिसमें इनका एक इंजन फेल हो गया और दूसरा इंजन डिरेल हो गया।

Published: undefined

खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार ने नेहरू जी और इंदिरा जी के शासनकाल में विकास का काम किया। हम पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नहीं, विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं। मोदी जी की सरकार अमीरों के साथ है। हमारी सरकार मनरेगा लेकर आई। हम गरीबों के साथ खड़े हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि यहां के बीजेपी प्रत्याशी ने आपके लिए कोई काम नहीं किया है। महाराजगंज की सीमा नेपाल से सटी होने के कारण यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, फिर भी जिला मुख्यालय रेल लाइन से नहीं जोड़ा गया। आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। हमारी विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के हित में काम करने की है। जबकि, भाजपा-आरएसएस की विचारधारा गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को कुचलने की है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि महाराजगंज में बहुत सारी शुगर मिल थी, सब बंद हो गई। इतना होने पर भी यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री सब चुप बैठे रहे। बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। लेकिन, हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। आज हमारे सामने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

Published: undefined

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि हमारा देश संविधान और लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से चलेगा। हमें हर बूथ पर जीत हासिल करने का संकल्प लेना है, तभी हमारी विजय होगी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर युवाओं और बेरोजगारों को धोखा देने का आरोप लगाया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों के मालिकों को राहत, ओवरएज्ड वाहनों पर लगा बैन हटा

  • ,
  • राजस्थान में अपराधियों और भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं, माफिया हावीः अशोक गहलोत

  • ,
  • बढ़ते युद्धों के बीच खतरे में धरती की जीवनदायिनी क्षमता, रक्षा के लिए विश्व स्तर पर अभियान की जरूरत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका और नेपाल को चीन से जोड़ने वाला पुल बाढ़ में ध्वस्त

  • ,
  • बुधवार को भारत बंद, 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल, दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन का चक्का जाम, जानें पूरा मामला