देश

महाघोटाला LIVE: मोदी का प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार

पीएनबी महाघोटाले में अब पीएनबी ने नीरव मोदी से प्लान मांगा है कि आखिर वह किस तरह बैंक का वापस लौटाएगा। इस बीच नीरव मोदी ने सीबीआई कोर्ट में अर्जी देकर कंपनी का सर्वर फ्री करने की मांग की है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया मेहुल चोकसी और नीरव मोदी

नीरव मोदी का प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार

पीएनबी के 11,500 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। सीएनबीसी टीवी18 की खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई कार्यालय को मिले एक ईमेल में नीरव मोदी ने कहा है कि वह कारोबारी काम में व्यस्त है, इसलिए वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकता। सूत्रों का कहना है कि ईडी अब नीरव मोदी को नया सम्मन भेजने की तैयारी कर रहा है।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

गीतांजलि समूह की हैदराबाद एसईज़ेड में प्रॉपर्टी कुर्क

इनकम टैक्स विभाग ने हैदराबाद स्थित एसईज़ेड में गीतांजलि समूह की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है। आयकर विभाग में स्वंय समूह द्वारा घोषित रिटर्न के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए है। इसके अलावा आयकर विभाग ने समूह के 141 बैंक खाते भी सीज किए हैं।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

बिपाशा बसु और कंगना रनौत को भी लगाया मोदी-चोकसी ने चूना

महाघोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब सामने आया है कि घोटालेबाज मामा-भांजे यानी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के चंगुल में न सिर्फ आम आदमी के खून-मेहनत की कमाई फंसी हुई है बल्कि सेलिब्रिटिज भी उनसे नहीं बचे हैं। बिपाशा बसु और कंगना इनमें से एक हैं।

नीरव मोदी के ब्रांड नक्षत्र के साथ कंगना औऱ बिपाशा का करार था। नक्षत्र गीतांजलि जेम्स का एक ब्रांड है। मगर इनका बकाया भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। गीतांजलि जेम्स, नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी की कंपनी है। इसके अलावा बिपाशा ने करारा खत्म होने के बाद भी उनकी तस्वीर विज्ञापन में इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

इसके पहले ही प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर चुकी हैं। कंगना पहली बार नक्षत्र के विज्ञापन में 2016 में नजर आई थीं। कटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस ब्रैंड को एंडोर्स कर चुकी हैं।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की लग्जरी कारें जब्त, 100 करोड़ के डिपाजिट भी मिले

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मेहुल चोकसीऔर नीरव मोदी से जुड़े करीब 100 करोड़ रूपए के शेयर, डिपाजिट और लग्जरी कारें जब्त कीं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने चोकसी के करीब 86.72 करोड़ के म्यूचुअल फंड्स और नीरव मोदी की कंपनी के नाम के 7.8 करोड़ के शेयरों के कागजात बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया। इसके अलावा करोड़ों कीमत की कारें भी बरामद की गई।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

हमारे पास पर्याप्त पैसा, सारी देनदारियां चुकाएंगे : पीएनबी

पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार के उन सवालों के जवाब दिए हैं, जिसमें पूछा गया था कि क्या उसके पास सारी देनदारियां चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा और परिसंपत्तियां है? इसके जवाब में पीएनबी ने सिलसिलेवार सवालों के जवाब दिए हैं। पीएनबी ने कहा है कि शुरु में तो सिर्फ 280 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई थी, लेकिन बाकी जांच के बाद यह घोटाला 11,394.02 करोड़ का पाया गया। पीएनबी ने यह भी कहा कि उसके पास पर्याप्त पैसा और परिसंपत्तियां हैं जिनसे वह अपनी देनदारियों को चुका सकती है। बीएसई और एनएसई ने पंजाब नेशनल बैंक से पांच सवाल पूछे थे। इस सवाल के जवाब में कि नीरव मोदी तो कहा है कि मामला उजागर करने के बाद पीएनबी ने अपनी वसूली के सारे दरवाजे बंद कर लिए, पीएनबी ने कहा है कि अपने डूबे पैसे की वसूली के लिए उसने देश के कानून के तहत ही कदम उठाए।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

विदेश मंत्रालय को नहीं पता, कहां है नीरव मोदी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे नहीं पता कि 11,500 करोड़ का घोटाला करने वाला नीरव मोदी कहां है। मंत्रालय ने कहा कि देश की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है, इसीलिए उसके और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट कर दिए गए हैं। ऐसी कार्यवाही होने पर जिस व्यक्ति का पासपोर्ट रद्ध होता है उसे एक तय समय में जवाब देना होता है। अगर उसने तय समय में जवाब नहीं दिया तो अगला कदम उठाया जाएगा।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

नीरव मोदी की अपील, फ्री कर दो कंपनी का सर्वर

महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तरफ से मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत में अर्जी दी गई है। इस अर्जी में कहा गया है कि चूंकि जांच एजेंसियों ने उसकी कंपनी का सर्वर जाम कर दिया है, इसलिए उसे कामकाज करने में दिक्कतें हो रही हैं। अपील में कहा गया है कि कंपनी का सर्वर फ्री कर दिया जाए, जिससे कंपनी कामकाज शुरु कर सके।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

पीएनबी ने मांगा नीरव मोदी से प्लान

पंजाब नेशनल बैंक ने 11,500 करोड़ के घोटाले में नीरव मोदी से कर्ज वापसी का प्लान मांगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने कहा है कि नीरव मोदी को बैंक के सामने ऐसा प्लान पेश करना है जिसमें कर्ज वापसी के तरीकों के साथ उस पर अमल करने की योजना भी शामिल हो।

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Feb 2018, 5:37 PM IST