देश

तेलंगाना: केसीआर के दौरे से पहले नालगोंडा में हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता, सीएम की जनसभा में रुकावट डालने का था प्लान

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में मुख्यमंत्री की यात्रा के चलते पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जिले भर के कई बीजेपी नेताओं को देर रात एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें पुलिस थानों में भेज दिया गया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में मुख्यमंत्री की यात्रा के चलते पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जिले भर के कई बीजेपी नेताओं को देर रात एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें पुलिस थानों में भेज दिया गया है। कुछ नेताओं को एहतियात के तौर पर नजरबंद भी कर दिया गया है। पुलिस ने ये कार्रवाई बीजेपी के जिला अध्यक्ष के.श्रीधर रेड्डी के उस बयान के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र के हालिया में होने जा रही मुख्यमंत्री की जनसभा में रुकावट डालेंगे।

Published: undefined

श्रीधर रेड्डी को पेड्डापुरा मंडल के पुलिचेर्ला गांव में नजरबंद किया गया है। अन्य मंडलों में भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल न हो सकें, इसके लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है।

बीजेपी नेता रविवार को सूर्यपेट जिले में अपने कार्यकर्ताओं और आदिवासियों पर किए गए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। यह लाठीचार्ज बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा विवादित भूमि पर बने कुछ शेड को क्षतिग्रस्त करने के दौरान किया गया था।

Published: undefined

उपचुनावों को देखते हुए नागार्जुन सागर विधानसभा क्षेत्र में केसीआर की यह यात्रा खासी अहम है। दिसंबर 2020 में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक नोमुला नरसिम्हैया की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

इस यात्रा में केसीआर हेलीकॉप्टर से हैदराबाद से नलगोंडा आएंगे। इसके बाद 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखने सड़क मार्ग से नेल्लीकल्लू जाएंगे। इसके बाद एक सभा को संबोधित करने के लिए हालिया रवाना होंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार