देश

तुषार गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच के विरोध में दायर की याचिका

महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी ने उनकी हत्या की दोबारा जांच के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा कि इस मामले में पक्षकार बनने का उनका क्या आधार है।

महात्मा गांधी का पार्थिव शरीर/ फाइल फोटो: Getty Images 
महात्मा गांधी का पार्थिव शरीर/ फाइल फोटो: Getty Images  

महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता की हत्या की दोबारा जांच के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा कि इस मामले में पक्षकार बनने का उनका क्या आधार है। तुषार गांधी की ओर से वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा इस मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग पर न्यायाधीश एस.ए.बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने उनसे यह स्पष्ट करने को कहा कि उन्हें पक्षकार क्यों बनाया जाए।

इसके जवाब में जयसिंह ने सवाल उठाया कि हत्या की दोबारा जांच करने वाले याचिकाकर्ता को किय आधार पर पक्षकार बनाया गया है।

जयसिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के 70 साल बाद मामले की दोबारा जांच नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बुनियादी आपराधिक कानून है।

अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है क्योंकि सलाहकार (एमीकस क्यूरी) अमरेंद्र शरण ने अदालत को बताया कि उन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार से कुछ दस्तावेज मिले हैं, लेकिन अभी पूरे दस्तावेज मिलने बाकी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined