दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को अमेरिका पर बताया ‘हमला’, कहा- ये कोई फ्लू नहीं था, चीन को दी ये बड़ी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के साथ व्यापार समझौता तोड़ने की धमकी दी। ट्रंप ने कहा है कि चीन कोरोना संकट की आड़ लेकर समझौते की शर्तों के पालन में आनाकानी करेगा, तो अमेरिकी कारोबारी डील को तोड़ने से नहीं हिचकेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिका में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि हमारे देश पर ‘हमला’ हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहा कि हम पर हमला हुआ। यह हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। किसी ने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था। हालांकि ट्रंप ने अपने इस बयान में इस हमले के पीछे सीधे तौर पर चीन का नाम नहीं लिया।

Published: undefined

प्रेस द्वारा पूछे गए कई हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेजों के परिणामस्वरूप बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। क्या ++है? मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।”

ट्रंप ने चीन का नाम लेते हुए कहा, “दुनिया के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है। चीन से बेहतर, किसी भी दूसरे देशों से बेहतर है। हमने पिछले तीन सालों में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब हम इसे दोबारा खोल रहे हैं और हम बेहद मजबूत होगें, लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।”

Published: undefined

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के साथ व्यापार समझौता तोड़ने की धमकी दी। ट्रंप ने कहा है कि चीन कोरोना संकट की आड़ लेकर समझौते की शर्तों के पालन में आनाकानी करेगा, तो अमेरिकी कारोबारी डील को तोड़ने से नहीं हिचकेगा। उन्होंने कहा कि चीन ने समझौते के प्रावधानों का सम्मान नहीं किया तो वह उसके साथ हुए व्यापार समझौते को खत्म कर देंगे।

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से अमेरिका में अब 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है ओर 8,52,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। हर रोज अमेरिका में कोरोना वायरस से सैकड़ों लोगों की जान जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार