हमास ने कहा कि उसने मध्यस्थों मिस्र और कतर द्वारा प्रस्तावित गाजा में युद्धविराम संबंधी नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इजरायल ने कहा कि उसने तीसरे मध्यस्थ अमेरिका के साथ ‘‘पूर्ण समन्वय’’ के जरिए एक अन्य प्रस्ताव तैयार किया है।
मिस्र ने इस हफ्ते की शुरुआत में युद्ध विराम समझौते को पुनः पटरी पर लाने के लिए एक प्रस्ताव दिया था। गाजा में हमास के नेता खलील अल-हय्या ने इसे स्वीकार करने की घोषणा की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इस घोषणा से पहले प्रस्ताव में बदलाव किया गया था या नहीं।
Published: undefined
इस हफ्ते की शुरुआत में मिस्र के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया था कि इस समझौते के तहत हमास एक अमेरिकी-इजराइली समेत पांच जीवित बंधकों को रिहा करेगा जिसके बदले में इजराइल गाजा में मानवीय सहायता को पहुंचने देगा और एक सप्ताह के लिए युद्ध रोकने पर सहमत होगा। साथ ही, इजराइल सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने अपने दिए प्रस्ताव का विवरण साझा नहीं किया लेकिन उसने बताया कि यह शुक्रवार को हुई चर्चा के बाद पेश किया गया है।
Published: undefined
इजरायल ने करीब 10 दिन पहले हमास के साथ युद्धविराम समझौता समाप्त करते हुए उस पर हवाई हमले किए थे जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।
'व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने इस संघर्ष के फिर से भड़कने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था।
Published: undefined
इजरायल ने चेतावनी दी है कि जब तक हमास 59 बंधकों को रिहा नहीं करता वह युद्ध नहीं रोकेगा। इसके अलावा, इजराइल हमास से सत्ता छोड़ने, अपने हथियार डालने और उसके नेताओं के निर्वासन की मांग कर रहा है।
हमास का कहना है कि वह केवल तभी बंधकों को रिहा करेगा जब इजरायल एक स्थायी युद्धविराम पर सहमत होगा, गाजा से अपनी सेना हटाएगा और फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined