दुनिया

इमरान के ‘नया पाकिस्तान’ में हिंदू लड़की पर अत्याचार, उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ता ने जबरन कराया धर्म परिवर्तन

पाकिस्तान में हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम युवक के साथ करा दी गई। बताया जा रहा है कि बीबीए में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की को 29 अगस्त को अगवा किया गया था। लड़की के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस दावे की एक बार फिर पोल खुल गई है, जिसमें वह ‘नया पाकिस्तान’ में सभी धर्मों और सभी जाति के लोगों को बराबर का हक देने की बात करते हैं। आलम यह कि उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता दूसरे धर्मों की लड़कियों पर अत्याचार करने में लगे हुए हैं। हिंदू लड़की पर एक बार फिर पाकिस्तान में अत्याचार का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम युवक के साथ करा दी गई। बताया जा रहा है कि बीबीए में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की को 29 अगस्त को अगवा किया गया था। लड़की के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में लड़की के पिता ने कहा है उनकी बेटी के साथ पढ़ने वाले बाबर अमन और उसके साथी मिर्जा दिलावर बेग ने उसे अगवा कर लिया। मिर्जा दिलावर बेग पीएम इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का सदस्य है। लड़की के पिता के अनुसार, उनकी बेटी को पीटीआई कार्यकर्ता के घर पर ले जाया गया, और वहां पर उसे जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया। इसके साथ ही उनकी बेटी की शादी बाबर अमन के साथ करा दी गई।

Published: undefined

अभी तक लड़की और बबर अमन की कोई खबर नहीं लगी है। वहीं स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी बाबर अमन के भाई को उसने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पाकिस्तान की ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही पंचायत ने लगातार हिंदु लड़कियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है।

Published: undefined

पाकिस्तान में एक हफ्ते के भीतर धर्म परिवर्तन का यह दूसरा मामला है। इसी हफ्ते पाकिस्तान के ननकाना साहिब से 19 साल की लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया था। इस पर सिख समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली में सिख समुदाय ने प्रदर्शन किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined