3 अक्टूबर को पेरिस के पुलिस मुख्यालय में चाकू से हमला हुआ है. पुलिस यूनियन के मुताबिक इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे को एक अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मार गिराया गया. हमलावर पुलिस खूफिया विभाग में आईटी प्रशासनिक अधिकारी था. पुलिस यूनियन के मुताबिक हत्यारे की आपराधिक पृष्टभूमि नहीं है और ना ही पुलिस या सुरक्षाबलों के साथ उसके किसी टकराव का रिकॉर्ड है. ये घटना मध्य पेरिस के सेन नदी के मुख्य द्वीप इल दे ला सिटी में हुई है.
Published: undefined
टीवी पर चल रही तस्वीरों में नॉत्रे दम कैथीड्रल के आसपास कई सारे एमरजेंसी वाहनों को देखा जा सकता है. इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इलाके की मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने हमलावर और घटना के उद्देश्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी है. हालांकि जांचकर्ताओं को शक है कि यह कोई आपसी रंजिश का मामला है.
Published: undefined
Published: undefined
पेरिस की मेयर एन हिडाल्गो ने ट्वीट कर चारों पुलिसवालों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है,"पुलिस मुख्यालय पर हुए हमले के बाद पूरा पेरिस दुखी है. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों की जान गई है. यह शोक की बात है."
Published: undefined
पुलिस मुख्यालय के एक कर्मचारी एमरी सिआमंडी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद दो पुलिस अधिकारियों को रोते हुए निकलते देखा. एक तीसरे अधिकारी जिन्होंने सिआमंडी के मुताबिक हत्यारे को गोली मारी थी, वो भी बाहर आकर घुटनों के बल बैठकर रो रहे थे.
Published: undefined
फ्रांस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पेरिस प्रॉसिक्यूटर ने घटनास्थल का मुआयना किया. यह घटना फ्रेंच पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई हड़ताल के एक दिन बाद हुई है. इस हड़ताल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ रही मानसिक समस्याओं के निराकरण के उपाय निकालना था.
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined