दुनिया

नेपाल में Gen-Z आंदोलन फिर भड़का, सेमरा एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू

नेपाल के बारा जिले में Gen-Z आंदोलन फिर उग्र हो गया है। UML नेता महेश बस्नेत के विरोध में सेमरा एयरपोर्ट के बाहर भारी प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया और सभी उड़ानें रद्द कर दीं। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नेपाल में एक बार फिर Gen-Z आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। रविवार को बारा जिले के सेमरा एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हालात बिगड़ने लगे और प्रशासन को कर्फ्यू लागू करना पड़ा। UML नेता महेश बस्नेत प्रदर्शनकारियों के निशाना पर हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले Gen-Z आंदोलन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का खुलकर समर्थन किया था। इस वजह से इलाके में पहले से ही नाराजगी और तनाव का माहौल बना हुआ था।

Published: undefined

एयरपोर्ट पर विरोध के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई

खबरों के मुताबिक, UML नेता शंकर पौडेल और महेश बस्नेत एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को बारा पहुंचने वाले थे। उनके आने की जानकारी मिलते ही Gen-Z आंदोलन समर्थक अचानक सड़कों पर उतर आए और सेमरा एयरपोर्ट की घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर में भीड़ बढ़ गई और स्थिति अनियंत्रित होने लगी।

बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ानी पड़ी। हालात तनावपूर्ण होने लगे, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया।

Published: undefined

कर्फ्यू लगाया गया

तेजी से बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए बारा के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने रविवार दोपहर 12:30 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया। कर्फ्यू सेमरा एयरपोर्ट और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में लागू रहेगा। डीएम मिश्र ने कहा कि बढ़ते जन-उपद्रव और संभावित हिंसा को रोकने के लिए यह कदम अनिवार्य था।

Published: undefined

सेमरा एयरपोर्ट की उड़ानें रद्द

कर्फ्यू लागू होने के बाद प्रशासन ने सेमरा एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दीं। इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला जरूरी था।

Published: undefined

Gen-Z आंदोलन क्यों उग्र हो रहा है?

नेपाल में Gen-Z आंदोलन पिछले कई महीनों से राजनीतिक अस्थिरता का बड़ा कारण बना हुआ है। यह आंदोलन मुख्य रूप से इन मांगों को लेकर चल रहा है-

  • राजनीतिक पारदर्शिता

  • रोजगार के अवसर

  • सुशासन और प्रशासनिक सुधार

UML नेता महेश बस्नेत द्वारा पुराने आंदोलन के दौरान सत्ता पक्ष का समर्थन करना युवाओं में नई नाराजगी की वजह बना हुआ है। यही कारण है कि उनका बारा दौरा भारी विरोध का कारण बन गया।

Published: undefined

स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर

कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की भीड़ जुटाने, जुलूस निकालने या सार्वजनिक गतिविधि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने संकेत दिया है कि अगर हालात नियंत्रण में नहीं आते तो कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखे हुए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined