दुनिया

पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में बड़ा धमाका, 30 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट शहर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ।

Published: undefined

बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है।

Published: undefined

उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Published: undefined

गृह मंत्री शेख राशिद ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined