हालात

अयोध्या रेप केसः एसपी नेता मोईद खान बाइज्जत बरी, नौकर राजू निकला दोषी, सरकार ने गिरा दिया था बहुमंजिला इमारत

मामले पर जमकर राजनीति हुई थी। यहां तक कि सीएम योगी ने विधानसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए मोइद खान को जल्लाद बता दिया था। इसके बाद शहर में मोइद खान की बेकरी और शॉपिंग कॉंपलेक्स पर बुलडोजर चला दिया गया था।

अयोध्या रेप केसः एसपी नेता मोईद खान बाइज्जत बरी, नौकर राजू निकला दोषी, सरकार ने गिरा दिया था बहुमंजिला इमारत
अयोध्या रेप केसः एसपी नेता मोईद खान बाइज्जत बरी, नौकर राजू निकला दोषी, सरकार ने गिरा दिया था बहुमंजिला इमारत फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के भदरसा थाना क्षेत्र के चर्चित गैंगरेप मामले में कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान को बाइज्जत बरी कर दिया है। वहीं मामले में उनके नौकर राजू खान को दोषी ठहराया गया है। राजू खान को कोर्ट 29 जनवरी को सजा सुनाएगी। मामले का दुखद पहलू यह है कि आरोप लगते ही मोईद खान की बेकरी और शॉपिंग कंपलेक्स पर बुलडोजर चला दिया गया था।

Published: undefined

अयोध्या के पास्को कोर्ट के प्रथम न्यायालय ने इस बहुचर्चित मामले में बुधवार को फैसला सुनाया। मोईद खान और राजू खान का डीएनए टेस्ट हुआ था। मोईद खान का डीएनए टेस्ट निगेटिव आया था। वहीं नौकर राजू खान का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके आधार पर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया और मोइद खान को बरी कर दिया।

Published: undefined

इस मामले में 29 जुलाई 2024 को थाना पूराकलंदर में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में सपा नेता मोईद खान और उनके नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मामले पर जमकर राजनीति हुई थी। यहां तक कि सीएम योगी ने विधानसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए मोइद खान को जल्लाद बता दिया था। इसके बाद शहर में मोइद खान की बेकरी और शॉपिंग कंपलेक्स पर बुलडोजर चला दिया गया था।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने मोईद खान के बरी होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि बीजेपी ने साजिश की थी एक निर्दोष को फंसाया था। न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। लगभग दो वर्ष पहले जब अयोध्या में सपा नेता मोईद खान पर रेप के आरोप लगे, तब बहुत हंगामा हुआ। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने मुद्दा उठाया, बुलडोजर चला, एंकर चिल्लाए, मोइद को जल्लाद बताया गया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी केवल अल्पसंख्यक पिछडों, दलितों और ब्राह्मणों के विरुद्ध साजिश करती है।

Published: undefined