
23 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई आखिरी वक्त में अटक गई है। मंगलवार सुबह 7 बजे फिर 9 बजे उन्हें सीतापुर जेल से रिहा किया जाना था। उनका बेटा अदीब करीब 150 समर्थकों के साथ सुबह 7 बजे ही जेल के बाहर पहुंच गया था।
लेकिन, रिहाई की कागजी प्रक्रिया के दौरान एक नया पेंच सामने आ गया। जानकारी के मुताबिक रामपुर के एक मामले में आजम खान पर दो धाराओं के तहत क्रमशः 3,000 और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसे अब तक जमा नहीं किया गया था। इसी कारण से रिहाई की प्रक्रिया में देरी हो रही है।
Published: undefined
खबरों के अनुसार, रामपुर कोर्ट के खुलने के बाद सुबह 10 बजे यह जुर्माना जमा किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट से जुर्माना जमा होने की पुष्टि सीतापुर जेल प्रशासन को फैक्स के जरिए भेजी जाएगी। यदि सभी प्रक्रिया समय पर पूरी हो गई तो आजम खान की रिहाई दोपहर 12 से 2 बजे के बीच संभव है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते गुरुवार को बार एसोसिएशन की जमीन पर कब्जा करने के एक मामले में आजम को जमानत दे दी थी। वहीं, रामपुर कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ी शत्रु संपत्ति के एक अन्य मामले में 20 सितंबर को उन्हें तलब किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने इस केस में जोड़ी गई नई धाराओं को खारिज कर दिया, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हुआ।आ
Published: undefined
आजम खान पर कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से अकेले रामपुर में 93 मामले चल रहे हैं। इन सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है।
आपको बता दें, फरवरी 2020 में गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले रामपुर जेल और फिर सुरक्षा कारणों से सीतापुर जेल भेजा गया था। मई 2022 में वे जमानत पर बाहर आए, लेकिन अक्टूबर 2023 में एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया। इसके बाद से वह फिर से जेल में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined