लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कर्नाटक में मतदाता सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे। वे बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क से कर्नाटक चुनाव आयोग (CEO) कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे, जहां वे चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी मांगों और प्रमाणों के साथ जवाबदेही तय करेंगे।
Published: undefined
राहुल गांधी ने महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र (बेंगलुरु सेंट्रल LSW क्षेत्र) में कथित चुनावी धोखाधड़ी का खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी को अपनी अंतरिम जांच में 1,00,250 फर्जी वोटर मिले हैं, जो पांच तरीकों से की गई थीं:
डुप्लिकेट वोटर
फर्जी/गलत पते
एक पते पर बहुत सारे वोटर
अमान्य तस्वीरें
फॉर्म 6 का दुरुपयोग
राहुल गांधी ने इसे "वोट चोरी" करार देते हुए कहा कि इस वजह से बीजेपी को महादेवपुरा में भारी बढ़त मिली, जिससे बेंगलुरु सेंट्रल सीट बीजेपी के पक्ष में चली गई।
Published: undefined
इस आरोप के बाद कर्नाटक की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी को शपथ-पत्र देने का पत्र लिखा है। इसमें उन्हें फर्जी मतदाताओं के नाम, लिस्ट पार्ट नंबर और सीरियल नंबर जैसी जानकारी शामिल करने के लिए कहा गया है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि यह मामला पूरे लोकतंत्र की रक्षा का है और यह अभियान सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशव्यापी जनमोर्चा बनेगा था। राहुल गांधी का यह खुलासा "एटम बम जैसा सबूत" कहा जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी बेंगलुरु में आज विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
Published: undefined
इसे भी पढ़ें: 'देश में वोट की हो रही चोरी’, राहुल गांधी ने 'सबूतों के साथ' किया दावा, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
इस वीडियो को भी देखें: 'सुन लें देश के गुनहगार, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी', राहुल गांधी ने बताया कैसे किया वोट चोरी का खुलासा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined