बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुसलमानों को लेकर दिए गए 'नमक हराम' वाले विवादित बयान पर चौतरफा घिर गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गिरिराज सिंह को निशाने पर लिया है। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या वह उन हिंदुओं को भी ‘नमक हराम’ कहेंगे जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं? कांग्रेस पार्टी ने भी विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Published: undefined
मुसलमानों को लकेर गिरिराज सिंह के 'नमक हराम' वाले बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा, "गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मुसलमान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेते हैं, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते। यह सही नहीं है। मुसलमानों ने 2014 में मोदी को वोट दिया था। बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मुस्लिम वोट भी मिले थे। आप 'वोट चोरी' करके सत्ता में हैं। अब हिंदू भी आपको वोट नहीं दे रहे हैं, तो क्या आप उन्हें भी 'नमक हराम' कहेंगे? प्रधानमंत्री मोदी को गिरिराज सिंह को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर देना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: विष्णु नागर का व्यंग्यः नाम सुनते ही कोई भी बुजुर्ग डर जाता है, ऐसा है बिहार में मोदी-नीतीश का 'विकास'
Published: undefined
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान देने, मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने और पाकिस्तान को वीजा जारी करने के अलावा उनके पास कोई और काम नहीं है। भारत सरकार को उन्हें आधिकारिक रूप से मानसिक रूप से अयोग्य घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि वे न तो अपने मंत्रालय का कोई काम करते हैं और न ही कहीं और। उनका एकमात्र उद्देश्य सांप्रदायिक राजनीति करना, देश को बांटना और धार्मिक तनाव पैदा करना है।"
इसे भी पढ़ें: बिहार: चुनावी बिसात पर महागठबंधन और एनडीए-चुनाव आयोग गठजोड़ का मुकाबला !
Published: undefined
बिहार में चुनावी रैली के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग को सुविधा दी है, लेकिन मुस्लिम समुदाय ने इसका समर्थन नहीं किया। उन्होंने एक मौलवी के साथ बातचीत का जिक्र किया और कहा कि जब उनसे वोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वोट नहीं दिया। इसी के आधार पर उन्होंने उन्हें ‘नमक हराम’ कहा और यह साफ किया कि ऐसे वोट उन्हें नहीं चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined