हालात

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में कोरोना के 96424 नए केस आए सामने, 1174 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं और 1,174  मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों कीसंख्या बढ़कर 52,14,678 हो गई है जिसमें 10,17,754  सक्रिय मामले, 41,12,552 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटऔर 84,372 मौतें शामिल हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में 96,424 नए मामलों और 1,172 मौतों के साथ शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52 लाख के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों ने दर्शाया कि कुल 52,14,677 मामलों में से 10,17,754 मामले सक्रिय हैं, जबकि 41,12,551 लोग ठीक हुए हैं और 84,372 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

Published: undefined

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। उसके बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि ठीक होने की दर 78.64 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से पिछले 24 घंटों में 10,06,615 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इसे भी पढ़ें: राहुल का मोदी सरकार से सवाल- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों? थाली बजाने, दीया जलाने से ज्यादा जरूरी उनका सम्मान

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined