दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलदात को धमकी वाला एक मेल मिला है। बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं। पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान पूरे अदालत में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया है। वकीलों के साथ सभी लोग अदालत से बाहर आए गए हैं।
Published: undefined
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने शुक्रवार को बम धमकी से जुड़ा ईमेल मिलने के बाद अचानक अपनी अदालतों से उठ गए। कार्यवाही रोक दी गई। वकीलों द्वारा पूछे गए सवालों पर विभिन्न न्यायाधीशों के अदालत के कर्मचारियों ने जानकारी दी कि न्यायाधीश अब नहीं बैठेंगे। इसके बाद सभी मामलों में अगली तारीखें दे दी गईं।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, अरुण भारद्वाज को आज सुबह 10:41 बजे यह धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद न्यायाधीशों ने अदालतों से उठने का फैसला किया। थोड़ी ही देर में बम निरोधक दस्ते ने भी हाईकोर्ट परिसर में पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी।
Published: undefined
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा, "तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कोई दहशत जैसी स्थिति नहीं है। हमें उम्मीद है कि दोपहर 2.30 बजे तक काम फिर से शुरू हो जाएगा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined