राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को पटना में कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार के तर्ज पर 'चिरंजीवी योजना' लागू की जाएगी। इसके तहत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सभी आयु वर्गों के लोगों का किया जाएगा।
Published: undefined
अशोक गहलोत ने पटना में एक प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून बनाया गया, जिसके तहत हर आपातकालीन परिस्थिति में पूरा इलाज निःशुल्क करने का प्रावधान किया गया। कांग्रेस की सरकार ने आम व्यक्तियों के आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर को न्यूनतम कर दिया और इंश्योरेंस कवरेज को सुलभ करके सभी के लिए इंश्योरेंस लागू करने पर विचार किया। चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा शामिल था। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने के पहले के पांच दिन और छुट्टी होने से 15 दिन तक की दवा फ्री दी जाती थी।
Published: undefined
बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर बोलते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "यहां न अस्पताल हैं, न उचित डॉक्टर हैं और न ही दवाई है। यहां चिकित्सा स्टाफ की भारी कमी है। कुल 59,168 स्वीकृत पदों में केवल 23,851 पदों पर नियुक्ति है, यानी 60 प्रतिशत पद रिक्त हैं। आयुष डॉक्टर के 89 प्रतिशत पद और पैरा मेडिकल स्टाफ के 79 प्रतिशत पद रिक्त हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की 86 प्रतिशत तक कमी है। 5081 पदों के मुकाबले मात्र 1580 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।"
Published: undefined
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कहा कि बिहार को वर्तमान सरकार ने बीमारू राज्य बना दिया है। बिहार की आम जनता स्वास्थ्य सेवाओं के सबसे बदहाल दौर से गुजर रही है। बिहार में 'ट्रबल इंजन' की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बिहार को दिल्ली से चला रहे हैं। बिहार में गुंडाराज आ गया है। अल्लावरु ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में तथाकथित डबल इंजन सरकार वास्तव में समस्या उत्पन्न करने वाली है। यह यहां प्रश्नपत्र लीक का गुजरात मॉडल लेकर आई है, जो राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।’’
Published: undefined
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य की वर्तमान सरकार उदासीन बनी हुई है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों तक को बेड और उचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलती।
बता दें कि कांग्रेस बिहार में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की दूसरी सबसे बड़ी घटक है। गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और तीनों प्रमुख वामपंथी दल शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined