हालात

देश में कोरोना के 44,376 नए केस, 24 घंटे में 481 मौतें, अब तक संक्रमण के कुल 92,22,217 मामले आए सामने

देश में कोरोना का कहर जारी है। अब तक कुल मामले 92 लाख के पार हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 44,376 नए मामले और 481 मौतें हुई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,376 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 92,22,217 हो गई है। 481 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,34,699 हुई। कुल सक्रिय मामले 4,44,746 हो गई है। 37,816 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,42,771 हुई।

Published: undefined

देश में अब तक कुल 86,42,771 रोगी इस बीमारी से उबर चुके हैं। देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर 93.72 फीसदी और मृत्यु दर 1.46 फीसदी है।

वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 84,238 सक्रिय मामले हैं और यहां अब तक 46,683 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में अब तक 16,58,879 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भी मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को यहां 6,224 नए मामले और 109 मौतें दर्ज हुईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined