हालात

देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 541 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बीच देश में शनिवार को 60 लाख 15 हजार 842 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

Published: undefined

देश में अब तक 46 करोड़ 75 लाख 34 हजार 311 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गया है।

Published: undefined

इस दौरान 39 हजार 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,20,521 हो गई है। सक्रिय मामले 3765 बढ़कर चार लाख 08 हजार 290 हो गये हैं। इसी अवधि में 593 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 23 हजार 810 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

Published: undefined

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 733 घटकर 80138 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7437 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6090786 हो गई है, जबकि 255 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132791 हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined