हालात

जयपुर: चलती कोचिंग क्लास में अचानक लीक हुई गैस! 10 बच्चे हुए बेहोश, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए। इसमें आठ लड़कियां और दो लड़के हैं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को रविवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ और तेज सिर दर्द की शिकायत होने पर निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ।

Published: undefined

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए। इसमें आठ लड़कियां और दो लड़के हैं। इनमें एक खानसामा भी शामिल है।

अधिकारियों ने ‘भोजन विषाक्तता' की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि पीड़ित विद्यार्थियों की हालत अब 'सामान्य' है।

इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि उनके यहां सात बच्चों को दाखिल करवाया गया है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण यहां लाया गया था। दो बच्चों को अन्यत्र ले जाया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में सांस लेने में समस्या थी और बच्चों को लगातार खांसी हुई तथा उन्हें कोई अन्य समस्या नहीं थी। इस बारे में प्रशासन के अधिकारियों से बात नहीं हो सकी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined