हालात

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के आक्रामक अभियान लगातार जारी हैं। सीमा पर सेना हाई अलर्ट पर है और एलओसी की सख्ती से निगरानी की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन (रविवार को) भी जारी रहा। सुरक्षा बलों ने जारी मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया है।

सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कुलगाम के अखाल वन क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

Published: undefined

इस मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकी मारा गया, जबकि शनिवार को दूसरा आतंकी ढेर कर दिया गया। रविवार को तीसरे आतंकी को भी मार गिराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए ऑपरेशन जारी रहेगा।

घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के आक्रामक अभियान लगातार जारी हैं। सीमा पर सेना हाई अलर्ट पर है और एलओसी की सख्ती से निगरानी की जा रही है।

Published: undefined

28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान इलाके के दाचीगाम नेशनल पार्क में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गया था। इन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान शाह और उसके दो साथी अबू हमजा और जिबरान भाई शामिल थे। ये तीनों आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई।

इसके अगले ही दिन, 29 जुलाई को सेना ने 'ऑपरेशन शिव शक्ति' चलाया, जिसमें दो और आतंकी ढेर किए गए।

Published: undefined

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के अलावा उनके सहयोगियों, ओवरग्राउंड वर्करों और समर्थकों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined