
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती किये गए 9,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर कर शुक्रवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मनाई। सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में एक समारोह को संबोधित करते हुए दावा किया कि 9,000 नियुक्ति पत्रों के वितरण के साथ, उनकी सरकार ने पिछले एक साल में राज्य के विभागों में 16,000 नौकरियां प्रदान की हैं।
Published: undefined
सोरेन ने कहा, ‘‘मैं उन सभी का हार्दिक स्वागत और बधाई देता हूं जो आज विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल हुए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल में 16,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इनके अलावा, राज्य प्रशासन ने 8,000 युवाओं को गैर-सरकारी नौकरियों से भी जोड़ा है।
Published: undefined
हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल (2020-2024) के दौरान, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाली सरकार ने सरकारी विभागों में लगभग 25,000 लोगों को नौकरियां दी थीं और निजी क्षेत्र में 28,000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित किया था।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर हुआ है। आज से सरकार के साथ आपका आजीवन जुड़ाव शुरू हो गया है।’’ सोरेन ने कहा, ‘‘25 साल पुराने इस युवा राज्य में इतने बड़े पैमाने पर नियुक्तियां पहले कभी नहीं देखी गईं।’’
Published: undefined