वोट चोरी को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुनल खड़गे ने कहा कि विपक्ष ने SIR का मुद्दा उठाया है। सरकार इस पर जवाब दे, चर्चा करे, क्योंकि इसमें दलित, आदिवासी, OBC, अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है, तो संसद में SIR पर चर्चा करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें SIR पर चर्चा करने की इजाजत नहीं दी गई, तो ये संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार से SIR की शुरुआत की गई है, जो अब पूरे देश में करने जा रहे हैं। हमारी मांग है कि SIR पर चर्चा हो, लेकिन BJP सरकार चर्चा से भाग रही है। विपक्ष चाहता है कि सदन चले, लेकिन BJP सरकार सदन नहीं चलने दे रही है। ये वोट चोरी की सरकार है।
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'एक व्यक्ति, एक वोट' संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे 'एक व्यक्ति, एक वोट' को लागू करें, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
राहुल गांधी ने बिहार की 124 साल की मिंता देवी का जिक्र करते हुए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (एसआईआर) की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं। अभी पिक्चर बाकी है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए एसआईआर के मुद्दे पर कहा, "केवल एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटें हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम (विपक्ष) केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined