हालात

लद्दाख: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, रासुका के तहत हुई कार्रवाई, लेह हिंसा में मारे गए थे 4 लोग

लद्दाख के सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ ये एक्शन लेह हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुआ है। बीते दिनों लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। 

Published: undefined

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त रुख दिखाते हुए गुरुवार को सोनम वांगचुक के द्वारा बनाए गए NGO स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल) का एफसीआरए लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था।

हालांकि सोनम वांगचुक ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने एक समाचार चैनल को बताया कि उनकी संस्था ने कभी विदेशी चंदा नहीं लिया, बल्कि संयुक्त राष्ट्र, स्विट्जरलैंड और इटली की संस्थाओं के साथ व्यावसायिक लेन-देन किए हैं और सभी टैक्स चुकाए हैं।

Published: undefined

वांगचुक ने लद्दाख में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है।

वांगचुक ने कहा था कि ये कहना कि यह (हिंसा) मेरे द्वारा भड़काई गई थी, समस्या के मूल से निपटने के बजाय बलि का बकरा ढूंढ़ने जैसा है, और इससे कोई हल नहीं निकलेगा।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined