
आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, और इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस भव्य समारोह की अगुवाई की। इस साल के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल रहे।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
ऊंचे और पहाड़ी इलाकों पर युद्ध में विशेषज्ञा रखने वाले अरुणाचल स्काउट ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया। इसके बाद सेना की राजपूत रेजीमेंट ने मार्च किया। यह सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंट में से एक है। इसके बाद असम रेजीमेंट के जवानों ने मार्च किया।
सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री के दस्ते ने मार्च किया। साथ ही कंबाइंड मिलिट्री बैंड ने मार्च किया, जिसका नेतृत्व सूबेदार एए खान ने किया। सिख लाइट इंफेंट्री के मार्चिंग दस्ते ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया। इंडियन नेवी बैंड ने सामंजस्य और भव्यता को दिखाते हुए जय भारती की धुन बजाई।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
आकाश मिसाइल और ड्रोन शक्ति ईगल प्रहार ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया। कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के पशु दस्ते ने मार्च किया, जिसका नेतृत्व कैप्टन हर्षिता यादव ने किया।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
दिव्यास्त्र और अग्निबाण टुकड़ी ने परेड की। साथ ही रॉकेट टुकड़ी सूर्यास्त्र और ब्रह्मोस मिसाइल की टुकड़ी ने भी कर्तव्य पथ पर परेड की और हर भारतीय के सीने को गर्व से भर दिया।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया. उन्हें ये सम्मान ISS में 18 दिनों तक रिसर्च के लिए दिया गया है, जो भारत के गगनयान मिशन में अहम साबित होगा
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह अवसर लोगों को उन अमर नायकों के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका देता है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जनरल द्विवेदी ने कहा, "देश के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह गौरवशाली दिन हमें उन अमर नायकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है, जिनके अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान और अद्वितीय वीरता ने भारत की स्वतंत्रता, संप्रभुता और अखंडता सुनिश्चित की।"
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान की याद को भी मजबूत करता है, जो देश के लोकतंत्र की नींव है और हर नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश है।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
कर्तव्य पथ पर सेना के तीनों अंग थलसेना, वायुसेना और नौसेना के मार्चिंग दस्ते पारंपरिक गियर के बजाय लड़ाकू भूमिका में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस वर्ष की परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की जंग के मैदान की व्यूह-रचना यानी बैटल एरे दिखाई जाएगी। इसके लिए भैरव बटालियन, विभिन्न स्काउट्स के सैनिक, टैंक, तोप, रॉकेट और मिसाइल कर्तव्य पथ पर इस तरह तैनात किए जाएंगे जैसे युद्ध के मैदान में होते हैं। परेड में शामिल सेना की कैवलरी यानी घुड़सवार टुकड़ी भी पहली बार कॉम्बैट वेशभूषा में नजर आएगी। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के मार्चिंग दस्ते और हथियार जैसे ड्रोन वॉरफेयर और एयर डिफेंस मिसाइल भी इस परेड का हिस्सा होंगे।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने यहां दूतावास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया।
डॉ. अंबुले ने राष्ट्रपति का भाषण पढ़ा और इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए समुदाय के 1,200 से अधिक सदस्यों को बधाई दी।
भारतीय स्कूलों के छात्रों ने पारंपरिक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और समारोह के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों को सराहा।
सिंगापुर में अगले सप्ताह होने वाले ‘एयर शो’ के लिए यहां आए सारंग हेलीकॉप्टर दस्ते के सदस्यों ने दूतावास में आयोजित इस समारोह में भारतीय समुदाय के साथ भाग लिया।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
चिल्ला बॉर्डर पर भी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आसपास के राज्यों के साथ मिलकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। बॉर्डर इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। सड़कों पर लगातार चेकिंग की जा रही है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है, ताकि परेड और समारोह बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST
77वें गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर तीन लेयर की बैरिकेडिंग, लोहे की कीलें और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा हर वाहन की तलाशी ली जा रही है।
Published: 26 Jan 2026, 7:53 AM IST