कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के ‘‘सच्ची स्वतंत्रता’’ वाले बयान को लेकर उनसे गुरुवार को माफी मांगने की मांग की। भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली। सिंह ने भागवत पर भगत सिंह जैसे शहीदों का अनादर करने का आरोप लगाया और कहा कि आरएसएस ने ब्रिटिश राज का समर्थन किया था। सिंह ने दावा किया कि आरएसएस नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन सरकार में मंत्री रहे थे।
आरएसएस प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की भावनाओं का अनादर किया है। यह भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और गणेश शंकर विद्यार्थी का अपमान है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।’’ सिंह ने कहा, ‘‘मोहन भागवत जी ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जब संविधान को अपनाया गया था, तब आरएसएस ने इसका खुलकर विरोध किया था। इसकी प्रतियां जला दी थीं। उन्हें यह याद नहीं है।’’
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "बंगाल में कानून-व्यवस्था किसी भी अन्य हिस्से से बेहतर है। लेकिन हर राज्य की अपनी समस्याएं हैं, उनकी अपनी स्थिति है। मैंने अपने ट्वीट में सैफ अली खान को संबोधित किया है। यह बहुत चौंकाने वाला है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए... हम चाहते हैं कि न्याय हो। यहां तक कि शाहरुख की जान को भी कई बार खतरा बताया गया है, सलमान की भी... जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है... सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
बीसीसीआई ने टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति में निजी स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवारों की उपस्थिति पर पांबदी लगाने की घोषणा की है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। केवल असाधारण परिस्थितियों में ही अपवाद होगा। बीसीसीआई ने मौजूदा श्रृंखला या दौरे के दौरान खिलाड़ियों को व्यक्तिगत फोटोशूट या विज्ञापन में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बीसीसीआई ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाती है। नियमों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "...अपनी आजादी के इतिहास को इस तरह भूलना ठीक नहीं है...मुझे लगता है कि यह कहना खतरनाक बात है...इसे वापस लिया जाना चाहिए। हमारी आजादी अमर रहे। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का जश्न मनाना चाहिए। इतने सारे युवाओं ने अपनी जान दी। क्या वे इस तरह देश का पूरा इतिहास भूल जाएंगे? तब देश की पहचान क्या होगी? ऐसा लगता है कि वे भारत का नाम भी भूल जाएंगे। क्या यह सही है? मुझे लगता है कि यह गलत है। इंडिया, हिंदुस्तान, भारत हमेशा रहेगा। हमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर गर्व है। मैं उनकी कड़ी निंदा करती हूं...हम देश के लिए समर्पित हैं, हम अपनी आजादी को बरकरार रखने के लिए समर्पित हैं। हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम शर्मा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने जीत की शत-प्रतिशत उम्मीद जताई। प्रेम शर्मा ने नामांकन के बाद आईएएनएस से कहा, "हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पहले भाजपा के पास रहा और उसके बाद आम आदमी ने यहां कब्जा किया। उन्होंने लोगों से झूठ बोला और लुभावनी बातें कही। अब जनता उनकी बातों में नहीं आएगी।" उन्होंने कहा, "शीला दीक्षित ने दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना देखा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस सपने को तोड़कर दिल्ली के साथ बहुत बड़ा धोखा किया। हरि नगर में केजरीवाल के विधायक और पार्षद भी हैं। उन्होंने यहां से पिछली बार भी उम्मीदवार बदला था और इस बार भी कैंडिडेट को बदल दिया है। उनको काम से मतलब नहीं है बल्कि अपनी जेब में पैसे भरने है।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र की समीति ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए प्रतिबंध को हटा दिये। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। ये प्रतिबंध बुधवार को लगाए गए थे, क्योंकि हल्की हवाएं, कम तापमान और धुंध की स्थिति के कारण क्षेत्र में प्रदूषक जमा हो गए थे तथा कल शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक 396 तक पहुंच गया था।
चौथे चरण के प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध, दिल्ली में गैर-आवश्यक प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक का प्रवेश निषेध तथा कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को अनिवार्य रूप से 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करना शामिल है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने पोस्ट किया, "यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण दिन रहा है, और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपराज़ी अथक अटकलों और कवरेज से दूर रहें। हालाँकि हम चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं, लेकिन निरंतर जांच और ध्यान न केवल भारी है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम भी है। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वह स्थान दें जो हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और सामना करने की आवश्यकता है। मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख एवं पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दायर कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत को रद्द करने की मांग करने वाली पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार या अस्वीकार करने के बारे में यहां की एक अदालत 15 अप्रैल को अपना आदेश सुना सकती है। मामले को गुरुवार को इसलिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा आज छुट्टी पर थीं, जिन्हें आदेश पारित करना था।
नाबालिग पहलवान ने एक अगस्त, 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अदालत से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और पुलिस द्वारा मामला बंद करने के लिए दायर की गई रिपोर्ट (क्लोजर रिपोर्ट) का वह विरोध नहीं करती है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें लड़की से जुड़े मामले को इस आधार पर रद्द करने की मांग की गई कि उसके पिता ने जांच के बीच यह चौंकाने वाला दावा किया कि उसने लड़की के साथ कथित अन्याय की वजह से सिंह से बदला लेने के लिए उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत की थी।
पुलिस ने सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों को हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराए गए एक अलग मामले में सिंह पर यौन उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप लगाया था। इसने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को यह कहते हुए रद्द करने की सिफारिश की थी कि ‘‘कोई पुष्ट सबूत नहीं मिला’’। पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दायर किए जाने के बाद अदालत को यह निर्णय लेना होता है कि इसे स्वीकार किया जाए या आगे की जांच का आदेश दिया जाए। सिंह ने लगातार आरोपों से इनकार किया है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगर कोई किसी बड़े अभिनेता के आवासीय भवन की 11वीं मंजिल पर जाकर रात में उस पर हमला कर सकता है, तो यह दर्शाता है कि मुंबई अब किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि बाबा सिद्दीकी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह एक ऐसे रवैये को दर्शाता है जो समाज की सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करने पर निजी हितों को प्राथमिकता देता है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एनडीए के सहयोगी दलों जेडी(यू) और एलजेपी (रामविलास) के लिए दो सीटें छोड़ी हैं। जेडी(यू) बुराड़ी सीट पर और एलजेपी (आरवी) देवली सीट पर चुनाव लड़ेगी।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए पार्टी नेता कवासी लखमा पर कहा, "2022 में ईडी ने कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई की। 3 साल बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 20 दिसंबर को विधानसभा सत्र के दौरान कवासी लखमा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रष्टाचार के बारे में सवाल उठाए... उन्होंने आचार संहिता के दौरान पीडब्ल्यूडी परियोजना से जुड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया। परियोजना बिना बजट अनुमोदन, विभागीय मंजूरी या निविदा के शुरू हुई और पूछताछ के दिन टेंट खुल गए। दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार ने लखमा के घर और उनके परिवार पर छापा मारा, जिसमें न तो पैसा मिला, न ही दस्तावेज।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सुबह ये खबर आई... भगवान करें सैफ अली खान स्वस्थ रहें और उनका इलाज अच्छे से चले। ये कैसे हुआ, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन ऐसी घटनाएं इतनी बड़ी हस्तियों के साथ नहीं होनी चाहिए।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
पोप फ्रांसिस बृहस्पतिवार को गिर गये और उनकी बांह में चोट आई है। वेटिकन ने एक बयान में यह जानकारी दी। इस घटना से पहले सात दिसंबर को भी पोप को ठुड्डी में चोट आई थी।वेटिकन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस की बांह में फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एक ‘स्लिंग’ पहनने की सलाह दी गई है। फ्रांसिस(88) स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अक्सर व्हीलचेयर का सहारा लेते हैं।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हम कहते रहे हैं कि आप और बीजेपी एक दूसरे की सहयोगी टीम के रूप में चुनाव लड़ते हैं। हमने हरियाणा में भी यही देखा। हो सकता है कि दिल्ली में भी उनकी कोई रणनीति हो।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक ब्रेड फैक्टरी के ‘ओवन’ में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 13 कर्मचारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि घटना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की मेडली ब्रेड फैक्टरी में हुई।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई और धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी दूर तक सुनी गई। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में ब्रेड पकाने के लिए बड़े ओवन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें यह विस्फोट हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब एक बजे जब ओवन में अचानक विस्फोट हुआ, तब करीब 20 से 22 कर्मचारी वहां मौजूद थे।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तीव्र शीतलहर जारी है और ऊंचाई वाले इलाकों तथा जनजातीय क्षेत्रों में हल्का से मध्यम हिमपात होने से स्थिति और खराब हो गई है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात से राज्य की राजधानी शिमला में 1.6 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। डलहौजी, मनाली और सोलंग नाला और अटल सुरंग के आसपास के इलाकों में भी बृहस्पतिवार को हिमपात हुआ।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन के मंजूरी दे दी है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री यात्रा के लिए निकलते हैं तो जनता से संवाद करने के लिए 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ये प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है। इन लोगों के पास कोई रोडमैप नहीं है। ब्लूप्रिंट नहीं है कि बिहार को आगे कैसे ले जाया जाए। नीतीश कुमार टायर्ड मुख्यमंत्री हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। बिहार भ्रष्टाचार के मामले में गंगोत्री हो चुका है।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने कहा, "कुल्लू जिले में बारिश और बर्फबारी आज प्रारंभ से ही चल रही है। हमारी कुछ रोड भी भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं जिनमें NH305, रोहतांग पास और सोलन से अटल टनल की रोड शामिल है। लगभग पूरे मनाली में इस वक्त बर्फबारी हो रही है। हमारी सभी लोगों और पर्यटकों से प्रार्थना है कि वे कम से कम सफर करें।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का यह मतलब नहीं है कि 'मोदानी' को क्लीन चिट मिल गई है। जनवरी 2023 में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट इतनी गंभीर साबित हुई थी कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय को उसमें अडानी ग्रुप के खिलाफ सामने आए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है। सूची में दो उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने तैमूरपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को टिकट दिया है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "देश के नागरिकों ने ठान लिया है कि बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को ऐतिहासिक जीत दिलाकर लेंगे।"
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
चाकू से हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो गई है। इस बीच सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं जहां उनके पिता और अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने के बाद भर्ती कराया गया है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम ने अपनी पत्नी जेन युमिको इत्तोगी के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचे। अभिनेता सैफ अली खान को बांद्रा स्थित उनके घर में एक घुसपैठिये द्वारा हमला किए जाने के बाद यहां भर्ती कराया गया है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
अंतरिक्ष यान डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इसरो ने घोषणा की है कि भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में सफल होने वाला चौथा देश बन गया है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ा है, जहां शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में और बर्फबारी की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश समेत कई मैदानी राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
दिल्ली और नोएडा में आज हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है।
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jan 2025, 8:03 AM IST