लोकसभा में पारित हुए #WaqfAmendmentBill पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हमारा विचार है कि यह ध्रुवीकरण के लिए,समीकरण बनाने के लिए, अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए है। आज जिस तरह से सत्ता पक्ष अपनी बात रख रहा था, तो उनके इरादे नेक नहीं हैं। वे अपनी सारी कमियों को छिपाने के लिए ध्रुवीकरण करना चाहते हैं...हम इसे जनता की अदालत में ले जाएंगे...और अगर हम सत्ता में आए, तो इसे बदल देंगे...हम इसे गलत मानते हैं..."
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को सही ठहराते हुए कहा कि जब तक यह स्पष्ट रूप से साबित नहीं हो जाता कि ग्रीन पटाखों से जीरो प्रदूषण होता है, तब तक प्रतिबंध के पुराने आदेश में बदलाव करने का कोई औचित्य नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में जीना नागरिकों का मौलिक अधिकार है। वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरों को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति एयर प्यूरीफायर नहीं खरीद सकता और सड़कों-गलियों में काम करने वाले लोगों पर प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता हुसैन दलवई ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि दो दिन से एक व्यक्ति उनके ऑफिस की रेकी कर रहा है। उनकी सुरक्षा में लगे लोगों ने संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जो उससे पूछताछ कर रही है।
हसन दलवई ने बताया, "एक आदमी ऑफिस के पास आया और बाहर की तरफ देख रहा था। मुझे लगा वह किसी काम से यहां आया हुआ है। बिना अनुमति के वह मेरे केबिन में घुसा और दफ्तर की फोटो को देखा। मेरी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी के लोग उसे पकड़कर बाहर ले गए। संदिग्ध आदमी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटा रहा था। यह संदिग्ध बुधवार को भी आया था और गुरुवार को भी आया। मेरे कार्यकर्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है।"
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स का मध्यक्रम आखिरकार फॉर्म में लौटा और वेंकटेश अय्यर ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए 25 गेंद में अर्धशतक जमाया जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी पचासा जड़ा जिसके दम पर मेजबान टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में छह विकेट पर 200 रन बनाये ।
केकेआर की नयी सलामी जोड़ी का संघर्ष जारी रहा । क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (सात) सस्ते में आउट हो गए । इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।
कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन) और रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन ) ने बड़े स्कोर की नींव रखी ।
सनराइजर्स ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जब श्रीलंका के 26 वर्ष के कामिंडु मेंडिस ने आईसीसी के इतिहास में पहली बार एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की ।
उन्होंने बायें हाथ की स्पिन से रघुवंशी को बोल्ड किया और फिर खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह को आफ स्पिन डाली ।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर उत्सव पर गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा छैगांव माखन तहसील में आने वाले कोंडावत गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक, गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने लोग उतरे थे
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह (विधेयक) सिर्फ विवाद पैदा करने और झगड़े भड़काने का एक प्रयास है...कोई सरकार हिंदुस्तान की आत्मा को मार नहीं सकती..."
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार की मंशा वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के जरिए वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता समाप्त कर सरकारी नियंत्रण स्थापित करना है।
राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान सिंघवी ने कहा, "इस विधेयक में क्या ही स्वायत्तता बची है। इसमें सिर्फ सरकारी नियंत्रण बचा है।" उन्होंने कहा कि पुराने कानून में वक्फ बोर्ड के सीईओ का मुसलमान होना आवश्यक था। साथ ही, जिन दो व्यक्तियों के नाम बोर्ड देता था, उनमें से एक को नियुक्त करना आवश्यक था। वर्तमान विधेयक में ये प्रावधान शामिल नहीं हैं।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
लालू यादव ने कहा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
गाजियाबाद में आगामी त्योहारों, परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक आयोजनों के मद्देनजर कमिश्नरेट में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) ने धारा-163, बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 18 मई की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा।
गाजियाबाद प्रशासन ने जानकारी दी है कि 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 29 अप्रैल को परशुराम जयंती, 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा आदि त्योहार, पर्वों एवं अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक समारोह और कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, अन्य संगठनों द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों, विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नरेट गाजियाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य शामिल हैं।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार की नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है और अगला निशाना मंदिरों, गिरजाघरों और गुरुद्वारों की जमीन हो सकती है।
उद्धव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ घंटे बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कपटपूर्ण रुख और ‘‘वक्फ की जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल’’ का विरोध करती है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह न्यायपालिका का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को अमान्य करार देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को वह स्वीकार नहीं कर सकतीं।
शीर्ष अदालत ने राज्य संचालित विद्यालयों के 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध करार दिया है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
टीएमसी सांसद नदीमुल हक ने कहा कि ये महज कानूनी मसला नहीं, पुरानी रवायत से जुड़ा मामला है। क्या हम उन रवायतों को भुला सकते हैं जिन्होंने हमें एक देश एक कौम बनाया है। ये मामला बस मुसलमानों से जुड़ा नहीं है। ये सिर्फ एक मजहबी मसला नहीं, संवैधानिक मुद्दा भी है। हमारे लिए संविधान महज एक किताब नहीं, मार्गदर्शक है। वक्फ बिल में कई खामियां हैं। ये बिल एंटी फेडरल है। इस बिल का मकसद वक्फ बोर्ड में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कम करना है। जब ये बिल लोकसभा में पेश किया गया था, एक गलती रह गई थी जो जेपीसी में जाकर पकड़ा गया था। बहुत सारी कमेटियों की सिफारिश पर ये बिल लेकर आए हैं, मंत्री जी ने कहा। आपको रिफॉर्म करना है तो तीन सुझाव तो मान लीजिए। मुसलमानों की शिक्षा को लेकर एजुकेशन बोर्ड, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने की सिफारिशें भी मान लीजिए। इस बिल में इन सबका कोई जिक्र नहीं किया गया।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
सैयद नासीर हुसैन ने आगे कहा कि रिजिजू जी ने वक्फ का मायना बताया, वक्फ का मायना दान है जो कोई भी किसी को भी कर सकता है।मोहम्मद साहब के जमाने में गैर मुसलमानों ने भी दान किए।दान का कॉन्सेप्ट हर मजहब में है।हमारे यहां दान को रेग्युलेट करने के लिए वक्फ बोर्ड बना।इस देश में एसजीपीसी है, टेंपल ट्रस्ट हैं, आखिर ये क्यों भ्रम फैला रहे हैं।अंग्रेजों को जमाने में वक्फ एक्ट आया था जिसमें सुधार करने के लिए कई संशोधन आए।कांग्रेस के जमाने में जो संशोधन आए थे, उसमें पूरा सहयोग और सपोर्ट इनका था।वक्फ बोर्ड के खिलाफ सबसे बड़ा भ्रम फैलाया गया है कि वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को अपनी जमीन घोषित कर देता था।क्या देश में रेवेन्यू रिकॉर्ड नहीं है, कानून नहीं है, कोर्ट नहीं है।हम ट्रेन में नमाज पढ़ते हैं तो क्या ट्रेन हमारी हो गई।उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर किए जा रहे दावे गलत हैं।कहा जा रहा है कि आप कोर्ट नहीं जा सकते, कोर्ट जा सकते हैं।बिल्कुल जा सकते हैं कोर्ट है, हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी का मकसद दंगा फसाद कराना है। बीजेपी प्रोपर्टी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। ये 123 प्रोपर्टी जिसका जिक्र रिजिजू ने किया था ये प्रोपर्टी या तो दरगाह है, मस्जिद हैं या ईदगाह है। ये लोग हर चीज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद डॉक्टर सैयद नासीर हुसैन ने की है। उन्होंने लोकसभा में गृह मंत्री के 1995 के बिल और 2013 के संशोधन को लेकर बयान का जिक्र कर कहा कि इनसे पूछना चाहता हूं कि तब आपने क्यों इस बिल का आपने समर्थन किया था। 2013 के संशोधन का क्यों समर्थन किया था। 2009 के चुनाव में बीजेपी ने ही अपने मैनिफेस्टो में कहा था कि रहमान खान कमेटी की रिपोर्ट को एग्जामिन करेंगे। इस कमेटी की रिपोर्ट और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही 2013 का बिल आया था। अगर ये एक समुदाय के तुष्टिकरण का बिल था तो क्यों आपने समर्थन किया था।
कांग्रेस सांसद डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से फेक नैरेटिव पर आधारित है जिसके लिए पिछले कुछ महीनों से कोशिश की जा रही थी। ये बिल बीजेपी के लिए सिर्फ ध्रुवीकरण का टूल है। ये कह रहे हैं कि हम गरीब को ताकत देंगे, ट्रांसपैरेंसी देंगे। 10 साल से आप सत्ता में हैं, क्या किया। सेंट्रल वक्फ काउंसिल है, उसमें काउंसिल नहीं है, सिर्फ किरेन रिजिजू का नाम नजर आएगा। बीजेपी शासित राज्यों में बोर्ड नहीं है। देश को गुमराह करने के लिए ये बातें यहां पर कर रहे हैं। जेपीसी में मैं भी सदस्य था। जब शुरू हुआ, एक्सपर्ट्स आने लगे तो 97 फीसदी लोगों ने बिल के खिलाफ बातें कीं। एक लाख आंकड़ा दे रहे हैं, सदन पटल पर रख दें कि कितने लोगों ने बिल का विरोध किया था।
हुसैन ने आगे कहा कि पहली बार जेपीसी में नॉन स्टेक होल्डर्स को बुलाया गया। कुछ तो ऐसे थे जो सांप्रदायिक बयान दे रहे थे। ये कह रहे हैं कि जेपीसी की सिफारिशों पर लाए हैं। इनसे पूछिए कि क्लॉज बाई क्लॉज डिस्कशन हुआ था। पहली बार बिना क्लॉज बाई क्लॉज सिफारिशें बुल्डोज करके ये बिल लेकर आए हैं। वो जेपीसी के नहीं, एनडीए के सांसदों की सिफारिशें हैं। जेपीसी गठित ही नहीं करना था। जेपीसी में भेजकर और वर्सन किया है। जितने संशोधन लाए हैं, संविधान के खिलाफ हैं। आप सिर्फ ये संदेश देना चाहते हैं कि एक समुदाय को हम दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रहेंगे।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
राज्यसभा में किरण रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 का नाम बदलकर उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तीकरण दक्षता और विकास) विधेयक रखा जाएगा
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "...ये बिल लोकसभा में पास हो गया है तो ठीक है क्योंकि लोकसभा में सरकार के पास बहुमत है. लेकिन हमारा फर्ज था कि जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ हम अंतिम समय तक लड़े. अब हम इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
LAC और अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ की स्थिति पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी ज़मीन वापस मिलनी चाहिए। मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है। हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है जो यह बात कह रहे हैं....दूसरी तरफ़, हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला किया है। यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा...भारत सरकार हमारी ज़मीन के बारे में क्या कर रही है और टैरिफ़ के मुद्दे पर आप क्या करेंगे।"
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया गया है, जिसक पर सदन में चर्चा हो रही है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
अमेरिका द्वारा भारत पर 27% 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "भारत पर इसका क्या असर होगा ये अभी बताना मुश्किल है क्योंकि बहुत सारा हिसाब अभी करना बाकी है। उदाहरण के रूप अगर हमारे देश के उत्पादों पर 26%(रेसिप्रोकल टैरिफ) बढ़ गया है तो हमें यह देखना होगा कि हमारी प्रतिस्पर्धा किस देश से है... लेकिन अभी इस पर बोलना बहुत मुश्किल है..."
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
राज्यसभा में अनुराग ठाकुर के एक बयान के बाद हंगामा मच गया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर एक आरोप लगाया जिस पर कांग्रेस ने हंगामा किया। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कर्नाटक में कई कांग्रेसी नेताओं पर वक्फ की संपत्तियां में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। उन्होंने दावा किया कि इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी सामने आया था। हालांकि जैसे ही अनुराग ठाकुर ने खड़गे का नाम लिया तुरंत सदन में हंगामा शुरू हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने माफी की मांग की है।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
लोकसभा में पारित होने के बाद आज दोपहर 1 बजे वक्फ (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं ना डरने वाला हूं ना झुकने वाला हूं।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए है। अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है। चीन से इम्पोर्ट काफी बढ़ा है। जीरो ऑवर में विपक्षी राज्य सरकारों पर हमला करते हैं, हमको वहीं उसका जवाब देना होगा।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
वाराणसी के सबसे नए नमो घाट के पास जमीन धंसने से लोगों के बीच हंगामा मच गया। जहां पर ये जमीन धंसी वहां एक दुकान भी लगी हुई थी। जमीन धंसने के साथ दुकान भी लुढ़क गई। नमो घाट का निर्माण 45 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। बीते साल ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसका उद्घाटन किया था।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
जामनगर में कल देर रात दो पायलटों को लेकर जा रहा जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में सवार दो पायलटों में से एक को बचा लिया गया जबकि दूसरे की मौत हो गई
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए यह वक्फ(संशोधन) विधेयक पहले से ही योजनाबद्ध मुद्दा था ताकि अमेरिका 26% टैरिफ लगा सके..."
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, "...रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया। यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए... संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के पास है, तो क्या अब उनकी भी संपत्ति छीन ली जाएगी?..." उन्होंने आगे कहा, "...(राज्यसभा में) हम(विपक्ष) पूरी ताकत के साथ इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इस बिल को लेकर सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है।"
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद MDMK सांसद दुरई वाइको ने कहा, "यह वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है। यह संभवतः मुस्लिम समुदाय के हितों को कमजोर करता है, और यह धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है।।। यह मुस्लिम समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, और हम अंत तक उनके लिए लड़ेंगे।"
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पारित हो गया है. वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई, जिसमें 464 कुल वोटों में से 288 पक्ष में और 232 विरोध में रहे। अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा और फिर राष्ट्रपति के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा।
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Apr 2025, 7:46 AM IST